ATMA May 2021 Session: मई सेशन की परीक्षा के लिए 23 मई तक आवेदन का मौका, ऐसे करें अप्लाई - News Summed Up

ATMA May 2021 Session: मई सेशन की परीक्षा के लिए 23 मई तक आवेदन का मौका, ऐसे करें अप्लाई


ATMA May 2021 Session: मई सेशन की परीक्षा के लिए 23 मई तक आवेदन का मौका, ऐसे करें अप्लाईATMA May 2021 Session मई सेशन की परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया 26 अप्रैल 2021 से जारी है। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने की आखिरी तारीख 23 मई 2021 है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट atmaaims.com पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।ATMA May 2021 Session: एसोसिएशन ऑफ इंडियन मैनेजमेंट स्कूल्स (AIMS) द्वारा मई सेशन के लिए एआईएमएस टेस्ट फॉर मैनेजमेंट एडमिशंस (ATMA 2021) की आवेदन प्रक्रिया 26 अप्रैल, 2021 से जारी है। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने की आखिरी तारीख 23 मई, 2021 है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार, आधिकारिक वेबसाइट, atmaaims.com पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।वेबसाइट पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन लिंक उपलब्ध कराया गया है। रजिस्ट्रेशन करने से पहले, कैंडिडेट्स को पात्रता मानदंड को चेक कर लेना चाहिए। मई सेशन के लिए, ATMA 2021 का आयोजन 30 मई, 2021 को किया जाएगा। परीक्षा का आयोजन होम-बेस्ड ऑनलाइन मोड में और एक शिफ्ट में दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक किया जाएगा।आधिकारिक वेबसाइट पर जारी तिथियों के अनुसार, शुल्क भुगतान करने की आखिरी तारीख 22 मई, 2021 है। जबकि, आवेदन फॉर्म का प्रिंट निकालने के लिए उम्मीदवारों को 25 मई तक का समय दिया गया है। परीक्षा में शामिल होने के लिए, उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड 26 मई से उपलब्ध होंगे। उम्मीदवार, ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। 5 जून को परिणामों की घोषणा की जाएगी। अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट पर जा सकते हैं।इन स्टेप से करें ऑनलाइन आवेदनऑनलाइन आवेदन करने के लिए, उम्मीदवारों को सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट, atmaaims.com पर विजिट करना होगा। इसके बाद, होमपेज पर दिए गए इम्पोर्टेन्ट डेट्स सेक्शन में क्लिक हियर टू रजिस्टर फॉर ATMA Exam लिंक पर क्लिक करना होगा। अब आपको एक नए पेज पर लाया जाएगा। यहां मांगे गए विवरण जैसे- नाम, डेट ऑफ बर्थ, सिटी, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी भर कर फी पेमेंट के लिए प्रोसीड करें। इसके बाद आप आगे की आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकेंगे। अभ्यर्थियों को ध्यान में रखना होगा कि वेबसाइट पर आवेदन से संबंधित निर्देश भी उपलब्ध कराए गए हैं। अभ्यर्थियों को आवेदन करने से पूर्व, इसे अच्छी तरह से चेक कर लेना चाहिए।शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप


Source: Dainik Jagran May 10, 2021 11:48 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */