ATM Frauds In Delhi: खतरे में ATM कार्ड: सैलरी आई, 5 मिनट में गायब - News Summed Up

ATM Frauds In Delhi: खतरे में ATM कार्ड: सैलरी आई, 5 मिनट में गायब


तिलक नगर में 88 लोगों से 19 लाख रुपये की ठगी के बाद अब दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में ऐसी ही धोखाधड़ी की घटनाएं तेजी से सामने आ रही हैं। पुलिस छानबीन में जुटी है। हालांकि अभी तक पुलिस ने किसी को गिरफ्तार नहीं किया है लेकिन ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि ऐसे और मामले सामने आ सकते हैं।पुलिस के मुताबिक, रेनू परिवार समेत शेर सिंह एन्क्लेव कराला में रहती हैं। सुल्तानपुरी स्थित गवर्नमेंट सीनियर सेंकडरी गर्ल्स स्कूल में गेस्ट टीचर हैं। रेनू के मुताबिक, 7 मई को अप्रैल महीने की सैलरी आई थी। सैलरी अकाउंट यूनियन बैंक मंगोलपुर खुर्द में है। 9 मई को बैंक में सैलरी लेने गई थीं। वहां बैंक अधिकारियों ने बताया कि अकाउंट में सैलरी आई ही नहीं। रेनू ने स्कूल प्रशासन को फोन किया। बताया कि सैलरी जा चुकी है। जब रेनू ने बैंक अकाउंट स्टेटमेंट निकलवाया तो पता चला कि दो बार में 10 हजार, फिर 3 हजार रुपये निकाले गए। इस तरह उनके अकाउंट से कुल 23 हजार निकले हैं। इस बारे में न तो बैंक की तरफ से कोई जवाब मिल पाया और न ही संदिग्ध का पता चल पाया है। अमन विहार में इस बाबत केस दर्ज कराया है।पीड़ित भगवान दास परिवार समेत तिमारपुर इलाके में रहते हैं। मिनिस्ट्री ऑफ हेल्थ से रिटायर्ड हैं। पीएनबी बैंक में अकाउंट था। 8 अप्रैल को तिमारपुर स्थित पीएनबी बैंक के एटीएम में गए थे। 15000 रुपये का अमाउंट भरा। जिसमें स्क्रीन पर दिखाया कि गलत अमाउंट है। फिर तीन बार 10-10 हजार करके निकालने की कोशिश की तो, तब भी नहीं निकले। इसके बाद भगवान दास घर आ गए। कुछ समय बाद मोबाइल पर मेसेज आया कि अकाउंट से 45 हजार निकल चुके हैं। भगवान दास ने बैंक में कस्टमर केयर पर कंप्लेंट की, क्लेम किया कि आखिर जब मुझे पैसे मिले ही नहीं तो कैसे निकले। कंप्लेंट रजिस्टर कर ली गई। दो दिन बाद बताया कि आपका क्लेम कैंसल कर दिया है। फिर यह तिमारपुर थाने 18 अप्रैल को पहुंचे। थानेवालों ने कहा कि अभी चुनाव चल रहे हैं और 12 मई के बाद ही इस पर कुछ कार्रवाई करेंगे। 13 मई को पुलिस ने एफआईआर की है।कालिंदी कुंज में सोनी निशा गली नंबर 4 जैतपुर पार्ट वन पार्ट 2 में रहती हैं। मंगलवार को साढ़े दस बजे ऐक्सिस बैंक एटीएम में पैसे निकालने पहुंचीं, बच्चों की फीस देनी थी। दो लड़के एटीएम में आए। एक लड़का एटीएम के गेट पर खड़ा हो गया। दूसरा अंदर आकर बोला कि मैडम आपको कितना समय लगेगा, लाओ एटीएम हमें दे दो। एटीएम लेकर हाथों हाथ वापस भी दे दिया। इसके कुछ देर बाद मोबाइल पर बारी-बारी करके 55 हजार निकलने का मेसेज आया। घटना पति को बताई। फिर वहीं से पुलिस को कॉल किया। कालिंदी कुंज थाने की पुलिस जांच कर रही है।


Source: Navbharat Times May 16, 2019 19:17 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */