ANANTHNAG ATTACK: अनंतनाग हमला: आतंकियों की थी साजिश, CRPF भीड़ भरे इलाके में गोली चलाए - fidayeen wanted crpf to open fire in crowded market claims intelligence - News Summed Up

ANANTHNAG ATTACK: अनंतनाग हमला: आतंकियों की थी साजिश, CRPF भीड़ भरे इलाके में गोली चलाए - fidayeen wanted crpf to open fire in crowded market claims intelligence


अनंतनाग में सीआरपीएफ के 5 जवानों के शहीद होने के बाद भारतीय सैन्य बलों की जवाबी कार्रवाई में कई चौंकानेवाले तथ्य जांच एजेंसियों के सामने आ रहे हैं। इंटेलिजेंस सूत्रों का कहना है कि बुधवार को एनकाउंटर के दौरान आतंकी जान-बूझकर भीड़ भरे बाजार में पहुंच गए। आतंकियों की मंशा थी कि भीड़ भरी जगह पर पहुंच जाएं ताकि सुरक्षा बलों को मजबूरन उन्हें घर और बाजार से घिरे इलाके में गोली चलानी पड़े। भीड़-भाड़ के इलाके में सुरक्षा बलों के हमले का निशाना अगर चूकता तो इसका शिकार आम लोग भी हो सकते थे।एक वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी ने कहा, अनंतनाग के इलाके में हिंसक प्रदर्शन कोई नई बात नहीं है और ऐसी किसी घटना के होने पर प्रदर्शन और तेज भी हो सकता था। अमरनाथ यात्रा से ठीक पहले ऐसी किसी घटना पर काफी बवाल भी हो सकता था और हिंसक प्रदर्शन शुरू होने पर सुरक्षा-व्यवस्था को काबू में लाना सुरक्षा बलों के लिए बहुत बड़ी चुनौती हो जाती।सीआरपीएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, 'आतंकी बहुत सतर्क थे और पूरी तैयारी के साथ हमले कर रहे थे। आतंकी बहुत सुनियोजित तरीके से सुरक्षा बलों पर हमला कर रहे थे। सीआरपीएफ अधिकारी ने बताया कि शुरुआती दौर के हमलों के कारण कुछ सुरक्षा बल चोटिल हो गए, लेकिन हमारी फायर रिस्पॉन्स टीम सतर्क थी। सुरक्षा बलों की सतर्कता के कारण एक नागरिक को हल्की चोटें आईं, लेकिन कोई और हादसा नहीं हुआ। सीआरपीएफ ने भीड़ भरी जगह और अमरनाथ यात्रा का वक्त होने के कारण अतिरिक्त सतर्कता बरत रहे थे।अमरनाथ यात्रा को देखते हुए सीआरपीएफ ने खास तैयारी की है। इसके लिए क्षेत्र में सुरक्षा बलों की अतिरिक्त तैनाती की जा रही है और साथ ही लगातार सुरक्षा बल अलग-अलग शिफ्ट में सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालेंगे। शिफ्ट में बदलाव भी सामान्य तरीके से नहीं किया जाएगा। अनंतनाग घटना के बाद अमरनाथ यात्रा के निर्धारित रूट में भी कुछ बदलाव किया जा सकेगा।सीआरपीएफ ने अनंतनाग हमले को लेकर स्पष्ट किया है कि हमले का मास्टरमाइंड एक ही शख्स है। इंटेलिजेंस एजेंसी को शक है कि इसके पीछे पाकिस्तानी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का हाथ हो सकता है।


Source: Navbharat Times June 15, 2019 04:53 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */