AIBE XV Result Date 2021: जानें कब घोषित होंगे ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन XV के परिणाम, पढ़ें अपडेट - News Summed Up

AIBE XV Result Date 2021: जानें कब घोषित होंगे ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन XV के परिणाम, पढ़ें अपडेट


AIBE XV Result Date 2021 नोटिस के अनुसार ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन XV के परिणाम अब मार्च 2021 के चौथे सप्ताह में घोषित किए जाएंगे। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में हिस्सा लिया था वे आधिकारिक वेबसाइट allindiabarexamination.com पर विजिट कर परिणाम से संबंधित लेटेस्ट नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।AIBE XV Result Date 2021: बार काउंसिल ऑफ इंडिया (BCI) ने आज ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन (AIBE-XV) के परिणाम से संबंधित जरूरी नोटिस जारी किया है। नोटिस के अनुसार, ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन XV के परिणाम अब मार्च, 2021 के चौथे सप्ताह में घोषित किए जाएंगे। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में हिस्सा लिया था, वे आधिकारिक वेबसाइट, allindiabarexamination.com पर विजिट कर परिणाम से संबंधित लेटेस्ट नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं। हालांकि, इससे पूर्व सूचना के मुताबिक, AIBE-XV के नतीजे मार्च के तीसरे सप्ताह में घोषित किए जाने थे। लेकिन, अब काउंसिल ने इसे आगे बढ़ा दिया है।AIBE-XV के परिणाम अब 22 मार्च से 28 मार्च के बीच किसी भी समय घोषित किए जा सकते हैं। ऐसे में, उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखना होगा। रिजल्ट जारी होने के बाद, उम्मीदवार इसे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकेंगे।इन स्टेप से चेक कर सकेंगे परिणामऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन (AIBE-XV) का परिणाम घोषित होने के बाद, इसे चेक करने के लिए, उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट, allindiabarexamination.com पर लॉगइन करें। इसके बाद, आपको होमपेज पर उपलब्ध AIBE-XV रिजल्ट लिंक पर क्लिक करना होगा। अब आपको एक नए पेज पर लाया जाएगा। यहां अपना रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज कर सबमिट करें। अब आपका परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा। अपने परिणाम में दिए गए विवरण को चेक करें। यदि आवश्यकता हो तो इसे डाउनलोड कर लें और हार्ड कॉपी निकाल कर सुरक्षित रखें।गौरतलब है कि ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन XV का आयोजन 24 जनवरी, 2021 को किया गया था। यह परीक्षा देश भर के 50 शहरों में 140 केंद्रों पर आयोजित की गई थी। AIBE-XV के लिए उम्मीदवारों को 3 घंटे का समय निर्धारित था, जिसमें कुल 100 प्रश्न पूछे गए थे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस परीक्षा में लगभग 1,20,000 एडवोकेट ने हिस्सा लिया था।शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप


Source: Dainik Jagran March 22, 2021 07:07 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */