AAP के इस बागी नेता ने आतिशी को दी सलाह- 'आंसू बचाकर रखें, हारने के बाद पता चलेगा केजरीवाल ने पर्दे के पीछे...' - News Summed Up

AAP के इस बागी नेता ने आतिशी को दी सलाह- 'आंसू बचाकर रखें, हारने के बाद पता चलेगा केजरीवाल ने पर्दे के पीछे...'


पूर्वी दिल्ली (East Delhi) से AAP उम्मीदवार आतिशी (Atishi) प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ही फूट-फूटकर रो पड़ीं. आम आदमी पार्टी (AAP) ने इसके लिए बीजेपी उम्मीदवार गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) पर आरोप लगाए. आतिशी को मेरी सलाह हैं कि ये आंसू बचा कर रखें, हारने के बाद उन्हें पता चलेगा केजरीवाल ने पर्दे के पीछे क्या क्या किया. पर्चे अखबारों में आते तो दोपहर होते-होते सोशल मीडिया में आ जाते, मीडिया को बुलाकर देने की जरूरत नहीं पड़ती. 'नो योर कंडीडेट' टाइटिल वाले इस पर्चे में आतिशी के खिलाफ अपमानजनक बातें लिखीं गई हैं.


Source: NDTV May 09, 2019 13:05 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */