बॉलीवुड के लोहा पुरुष धर्मेंद्र 85 साल की उम्र पार करने के बाद भी किसी बॉलीवुड के युवा एक्टर से कम नहीं है। धर्मेंद्र पाजी काफी समय से फिल्मों से दूर है लेकिन सोशल मीडिया पर ये काफी एक्टिव रहते हैं। इस दौरान वह कभी मोटिवेशनल तो कभी एंटरटेनिंग वीडियो और पोस्ट डालकर फैंस से जुड़े रहते हैं।सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कियाअभी हाल ही में इन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसने हर किसी को हैरानी में डाल दिया है। वीडियो में धर्मेंद्र पाजी स्विमिंग पूल में नजर आ रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि अभिनेता स्विमिंग पूल की रेलिंग पकड़े खड़े है, इसके बाद वह पानी में गोता लगाते हैं और फ्लोटिंग शुरू कर देते हैं।स्विमिंग पूल के पानी में जबरदस्त हलचल होनेउसके बाद स्विमिंग पूल के पानी में जबरदस्त हलचल होने लगती है। वीडियो को शेयर करते हुए इन्होंने कैप्शन में लिखा- दोस्तों से अभी असली दौलत होती है, इस मामले में नियमित हू, क्या आप भी हैं? इस सवाल के साथ इन्होंने अपने चाहने वालों को प्यार भी दिया। धर्मेंद्र पाजी का यह कारनामा देखकर सिर्फ फैंस ही नहीं बल्कि कई सेलेब्स भी हैरान रह गए।बॉबी देओल ने हार्ट वाले इमोजी शेयर कियावीडियो पर कमेंट में इनके बेटे और बॉलीवुड अभिनेता बॉबी देओल ने हार्ट वाले इमोजी शेयर किए। वही इनकी बड़ी बेटी ईशा देओल ने भी अपने पापा के लिए प्यार भेजा। बता दे इस वीडियो को धर्मेंद्र ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर शेयर किया है और वहां इनके लगभग 1.5 मिलियन फॉलोअर हैं।रॉकी एंड रानी की प्रेम कहानी फिल्म में नजर आने वाले हैंइसके अलावा अभिनेता के वर्क फ्रंट की बात करें तो आपको बता दें कि यह जल्द ही आलिया भट्ट और रणवीर सिंह के साथ 'रॉकी एंड रानी की प्रेम कहानी' फिल्म में नजर आने वाले हैं। इसके बाद वह फिल्म 'अपने 2' नजर आएंगे।
Source: Dainik Bhaskar May 19, 2023 09:50 UTC