4 /4 ये एक तरह का मेरा घर हैवो कहती हैं कि इस कार्डबॉक्स को वो अपना घर मानती हैं। एक तरह से इसमें वो सुरक्षित महसूस करती हैं। इसलिए ही वो इसे यूज करती हैं। स्थानीय लोगों को उनकी इस पहल से काफी खुशी है। ये कार्डबोर्ड Feridia ने खुद ही बनाया है। एक तरह से ये एक शिल्ड का ही काम करता है। 82 साल की इस महिला ने बता दिया कि वो कोरोना से अपने लेवल पर जंग छेड़े हुए हैं। ऐसे ही बचावों से कोरोना को हराया जा सकता है।
Source: Navbharat Times June 19, 2020 06:56 UTC