बीते हफ्ते 16 जनवरी को देश में 'स्टार्टअप इंडिया’ मुहिम शुरू हुए 10 साल हो गए।- शिखा चतुर्वेदीइन 10 वर्षों में भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप इकोसिस्टम बन गया है। आज देश में 2 लाख से ज्यादा मान्यता प्राप्त स्टार्टअप हैं और 125 यूनिकॉर्न कंपनियां (8,300 करोड़ रुपए या इससे ज्यादा बाजार वैल्यू ) हैं। इन स्टार्टअप्स ने 16.6 लाख नौकरियां पैदा की हैं और 9.5 लाख करोड़ रुपए का निवेश आकर्षित किया है। दिलचस्प है कि देश में स्टार्टअप का मजबूत इकोसिस्टम एआई जैसी गहरी टेक्नोलॉजी या एंटरप्राइज सॉफ्टवेयर के दम पर तैयार नहीं हुआ है। ये आम लोगों की रोजमर्रा की जरूरतों और उपभोग आधारित सेवाओं की मजबूत बुनियाद पर टिका है। भारत के ज्यादातर बड़े स्टार्टअप शॉपिंग, पेमेंट, लोन, फूड डिलीवरी और कंज्यूमर प्लेटफॉर्म जैसे सेक्टर से निकल रहे हैं।
Source: Dainik Bhaskar January 20, 2026 07:56 UTC