समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता और सांसद आजम खां के बेटे अब्दुल्ला के अगले 6 साल तक चुनाव लड़ने पर रोक लगाने की तैयारी चल रही है। इसे लेकर विधानसभा सचिवालय और शासन में मंथन चल रहा है। सचिवालय की ओर से इस मामले में पहले चुनाव आयोग को और अब न्याय विभाग को पत्र भेजकर विधिक राय मांगी गई है। साल 2017 में रामपुर की स्वार सीट से विधानसभा का चुनाव जीतने वाले अब्दुल्ला के निर्वाचन को इलाहाबाद हाई कोर्ट ने रद्द कर दिया था। रामपुर के आकाश सक्सेना ने कुछ दिनों पहले राज्यपाल और विधानसभा सचिवालय को पत्र भेजकर अब्दुल्ला को 6 साल के लिए चुनाव लड़ने से डिबार किए जाने की मांग की थी। आकाश के पत्र पर 16 जुलाई 2020 को राज्यपाल के अनुसचिव ने प्रमुख सचिव, विधानसभा को पत्र लिख मामले में नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई को कहा था। इसके बाद से विधानसभा सचिवालय में इस मसले पर विचार-विमर्श चल रहा है।
Source: Navbharat Times September 12, 2020 08:37 UTC