6 आइडिया सेलेक्ट, फाइनल राउंड आज, सीएम होंगे शामिल - Bhopal News - News Summed Up

6 आइडिया सेलेक्ट, फाइनल राउंड आज, सीएम होंगे शामिल - Bhopal News


रविवार से राजधानी में शुरू हुए मप्र स्टार्ट अप समिट में एग्री-टेक, मैन्युफैक्चरिंग, टेक्नोलॉजी, हेल्थ-टेक, सस्टेनेबिलिटी एवं सेवा क्षेत्रों में अभिनव समाधानों वाले स्टार्टअप ने प्रेजेंटेशन (पिचिंग) दिए।. जूरी द्वारा किए गए मूल्यांकन के बाद सर्वश्रेष्ठ 6 स्टार्टअप चुने गए। ये स्टार्टअप सोमवार को समिट के दूसरे दिन आयोजित होने वाले फाइनल पिचिंग राउंड में निवेशकों एवं विशेषज्ञों के समक्ष अंतिम प्रस्तुति देंगे। इस राउंड में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और एमएसएमई मंत्री चैतन्य काश्यप भी मौजूद होंगे।आयोजन में राज्य भर से लगभग 300 से अधिक स्टार्टअप से नामांकन मिले। प्रतिष्ठित उद्योग विशेषज्ञों, वेंचर कैपिटल प्रतिनिधियों और वरिष्ठ इकोसिस्टम लीडर्स वाली जूरी ने बाजार क्षमता, स्केलेबिलिटी, वित्तीय व्यवहार्यता और समग्र प्रभाव जैसे मानकों पर इनका मूल्यांकन किया। शीर्ष 12 स्टार्टअप को पिचिंग सत्र में विचार रखने का मौका दिया गया था।"शार्क' अमन ने बताया कैसे बना नंबर वन ऑडियो ब्रांडआयोजन में युवाओं को बोट लाइफस्टाइल के को-फाउंडर अमन गुप्ता से चर्चा का मौका मिला। शार्क टैंक के मशहूर जज गुप्ता ने 60 मिनट के संबोधन में अपनी सफलता की यात्रा साझा की। उन्होंने बताया कि कैसे उन्होंने सिटीबैंक और केपीएमजी जैसी कंपनियों में नौकरी छोड़कर देश का नंबर वन ऑडियो ब्रांड बनाने तक जद्दोजहद की।उन्होंने कहा कि यह उनकी भोपाल की तीसरी यात्रा है। यहां टैलेंट के साथ सरकार का सपोर्ट है और निवेश की काफी संभावनाएं हैं। उन्होंने बताया कि एक साधारण आइडिया और कुछ लाख रुपयों से उन्होंने 'बोट' को 10 हजार करोड़ का ब्रांड बना दिया।उन्होंने टिप्स दिए कि ब्रांड नाम साधारण रखो और कहा कि पहले छोटी सफलता हासिल करो तो परिवार का सहयोग खुद मिलने लगेगा। गुप्ता ने कहा कि असफलता जितना सिखाती है, उतना कोई भी बड़ा बिजनेस स्कूल नहीं सिखा सकता।


Source: Dainik Bhaskar January 11, 2026 23:36 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */