5th board result: पांचवी बोर्ड का रिजल्ट घोषित, 97 परसेंट रहा पूरा परीक्षा परिणाम - News Summed Up

5th board result: पांचवी बोर्ड का रिजल्ट घोषित, 97 परसेंट रहा पूरा परीक्षा परिणाम


इंटरेनट डेस्क। राजस्थान की पांचवीं कक्षा का बोर्ड परीक्षा परिणाम आज जारी कर दिया गया है। शिक्षा मंत्री डॉ. कल्ला ने ये परिणाम जारी किया है। पूरा रिजल्ट 97 परसेंट रहा। इस बार 14 लाख स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी। इस रिजल्ट में किसी को भी फेल घोषित नहीं किया गया है।वहीं जानकारी के अनुसार पांच परसेंट स्टूडेंट 33 प्रतिशत से कम नंबर ला पाए है तो वहीं, जिन्हें ई ग्रेड दी गई है। इनको सप्लीमेंट्री परीक्षा देनी होगी। जिसमें फेल होने पर भी उन्हें अगली क्लास में प्रमोट कर दिया जाएगा।इस दौरान शिक्षा विभाग की अधिकृत वेब साइट के लिंक पर जाकर रिजल्ट देखा जा सकता है https://rajshaladarpan.nic.in/Class5th_8thExam/Home/HomePage.aspx पर देखा जा सकता है।pc- www.jagran.com


Source: Dainik Jagran June 01, 2023 09:42 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */