500 ग्राम एक अमरूद का वजन, जानें अच्छे उत्पादन के लिए क्या करते हैं किसान - News Summed Up

500 ग्राम एक अमरूद का वजन, जानें अच्छे उत्पादन के लिए क्या करते हैं किसान


500 ग्राम एक अमरूद का वजनउत्तर प्रदेश, सीतापुर के नरसिंगोली गांव के रहने वाले किसान राम खलावन बताते हैं कि उनके बाग में लगे हर एक ताइवानी अमरूद का वजन 500 ग्राम है. अमरूद की फसल का संरक्षणकिसान राम खलावन बताते हैं वह अमरूद की देखरेख के लिए 70 बीघा के अमरूद के बाग में 1 क्विंटल डीएपी और 1 क्विंटल पोटाश का घोल बनाकर मशीन के द्वारा छिड़काव करते हैं. अमरूद का आकार कैसे बढ़ाएंराम खलावन बताते हैं कि उन्होंने अपने बाग में अमरूद के आकार को बढ़ाने के लिए बाहर से अमरूद फल के ऊपर एक थैली सी लगाई है. बता दें कि मार्च के बाद अमरूद के पौधों की कटाई कर दी जाती है. अमरूद के पौधों में सिंचाई के लिए ड्रीप सिंचाई तकनीक का इस्तेमाल बेहतर रहता है.


Source: Dainik Jagran March 17, 2023 22:58 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */