LC 500h Limited Edition Lexus ने इस महीने अपनी LC 500h Limited Edition को भारत में किया। इसमें एयर-रेसिंग एरोडायनेमिक तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। इसका एरोडायनेमिक इस तरह का है कि तेज रफ्तार पर इसमें हवा का फ्रिक्शन कम पड़ता है। यह तीन कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध है। इनमें व्हाइट नोवा ग्लास फ्लैक, सोनिक सिल्वर और ब्लैक शामिल हैं। इसमें 3.5-लीटर का V6 पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 295 bhp की पावर जेनरेट करता है। इसमें दो इलेक्ट्रिक मोटर दिए गए हैं, जो 177 bhp की पावर जेनरेट करते हैं। इसमें लिथियम ऑयन बैटरी दी गई है। इस कार में 354 bhp की पावर आउटपुट मिलता है। यह कार महज 5 सेकंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार हासिल कर लेती है। कंपनी ने अपनी इस स्पेशल एडिशन कार की भारतीय बजार में 2.16 करोड़ रुपये एक्स-शोरूम कीमत रखी है।BMW M340i BMW अपनी M340i को भारत में बना रही है और इसके लिमिटेड यूनिट्स की ही बिक्री करेगी। इसमें 3.0-लीटर का 6-सिलिंडर वाला इंजन दिया गया है, जो 387 bhp की पावर और 500 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें ऑल-व्हील ड्राइव सेटअप के साथ 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है। यह कार महज 4.4 सेकंड्स में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार हासिल कर लेती है। भारतीय बाजार में BMW M340i की एक्स-शोरूम कीमत 62.90 लाख रुपये है।2021 Mercedes-Benz E-Class यह एक कनेक्टेड कार है, जिसमें नया जेनरेशन NTG 6 टेलिमेटिक्स के साथ MBUX सिस्टम दिया गया है। इसकी स्टाइलिंग और डिजाइन में कई बदलाव किए गए हैं। इस कार में बड़ा रियर कैबिन दिया गया है, जो इस सेगमेंट में सबसे ज्यादा है। भारतीय बाजार में यह कार 3 इंजन में उपलब्ध है। इनमें 2-लीटर पेट्रोल, 2-लीटर डीजल और AMG लाइन में 3-लीटर डीजल इंजन शामिल हैं। 2021 Mercedes-Benz E-Class की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 63.6 लाख रुपये है, जो इसके टॉप एंड वेरिएंट पर 80.9 लाख रुपये तक जाती है।
Source: Navbharat Times March 31, 2021 08:48 UTC