50 लाख की मांगी थी फिरौती: बरेली में व्हाट्सएप कॉल करके रंगदारी मांगने वाला निकला तिहाड़ जेल का बदमाश, गिरफ्तार - News Summed Up

50 लाख की मांगी थी फिरौती: बरेली में व्हाट्सएप कॉल करके रंगदारी मांगने वाला निकला तिहाड़ जेल का बदमाश, गिरफ्तार


Hindi NewsLocalUttar pradeshBareillyThe Crook Of Tihar Jail Turned Out To Be Demanding Extortion By Making A WhatsApp Call In Bareilly, Arrested50 लाख की मांगी थी फिरौती: बरेली में व्हाट्सएप कॉल करके रंगदारी मांगने वाला निकला तिहाड़ जेल का बदमाश, गिरफ्तारबरेली 10 घंटे पहलेकॉपी लिंकपुलिस गिरफ्तर में आरोपी।उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में कोतवाली थाना क्षेत्र के रहने वाले एक बड़े व्यापारी के भतीजे नमन गोयल से व्हाट्सअप कॉल करके 50 लाख रुपए की फिरौती मांगने वाला बदमाश गिरफ्तार कर लिया गया है। वह तिहाड़ जेल का बदमाश निकला। नमन गोयल ने कोतवाली थाना में फिरौती की सूचना दी थी। पुलिस ने आरोपी को सर्विलांस की मदद से गिरफ्तार कर लिया।आरोपी का नाम शिवम वाल्मीकि है और वह सुभाषनगर थाना क्षेत्र का रहने वाला है। पुलिस ने आरोपी के पास से दो अवैध तमंचे, एक पिस्टल 32 बोर, तीन कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रंगदारी के साथ आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है।नीरज तिवारी बताया था नामनमन गोयल ने बताया कि एक बदमाश जिसने अपना नाम नीरज तिवारी बताया है, वह उससे 50 लाख रुपए की फिरौती की मांग कर रहा था और फिरौती नहीं देने पर उसे और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहा है। पुलिस ने रामपुर गार्डन में रहने वाले व्यापारी नमन गोयल की बात को गंभीरता से लिया और मामले की जांच सर्विलांस की मदद से शुरू कर दी। जांच में पता चला कि बदमाश थाना सुभाषनगर थाना क्षेत्र का रहने वाला है। वर्तमान में वह प्रेमनगर थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर में किराये के मकान पर रहता है।तिहाड़ जेल में काट चुका है सज़ाआरोपी शिवम तिहाड़ जेल में सज़ा काट चुका है। एसपी सिटी रविंद्र कुमार ने बताया कि कोतवाली थाने पर एक वादी नमन गुप्ता द्वारा एक तहरीर दी गई। तहरीर में बताया गया कि एक अज्ञात बदमाश उन्हें व्हाट्सअप कॉल करके 50 लाख की रंगदारी मांग रहा है। इस मामले पर पुलिस ने तुरंत संज्ञान लेते हुए मुकदमा दर्ज किया। एसओजी टीम की मदद से एक टीम बनाई गई जिसमें कोतवाली पुलिस के लोग शामिल रहे और बदमाश को गिरफ्तार किया।पकड़े गए बदमाश से दो तमंचे, एक पिस्टल 32 बोर व तीन कारतूस बरामद किए गए। पुलिस ने आरोपी के पास एक मोबाइल बरामद किया है जिससे धमकी दी गई थी। धमकी देते समय आरोपी ने अपना नाम बादी को नीरज तिवारी बताया था जब पूछताछ की गई तो अपना असली नाम शिवम सुभाषनगर थाना क्षेत्र निवासी बताया।


Source: Dainik Bhaskar June 05, 2021 03:00 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...