1- जेफ बेजोस और मैकेंजी बेजोस का तलाक दुनिया की दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी ऐमजॉन के फाउंडर जेफ बेजोस और उनकी पत्नी मैकेंजी बेजोस का तलाक काफी चर्चा में रहा था। इस तलाक के बाद मैकेंजी बेजोस भी फोर्ब्स की अरबपतियों की सूची में शामिल हो गई हैं। चौंकाने वाली बात यह है कि मैकेंजी जिस पैसे से अमीर हुई हैं, वह उन्हें अपने पति बेजोस से तलाक के ऐवज में मिला है। फोर्ब्स पत्रिका के मुताबिक, मैकेंजी की कुल संपत्ति 2.70 लाख करोड़ रुपये की है और वह दुनिया की 22वीं सबसे रईस शख्स बन गई हैं।2- बिल और सू ग्रॉस का तलाक Bill और Sue Gross के तलाक से एक जहां सू ग्रॉस अरबपतियों की लिस्ट में शामिल हो गईं, वहीं बिल ऐसी ही एक लिस्ट से बाहर हो गए। 2016 में सू ग्रॉस ने अपने पति बिल से तलाक लेने का आवेदन किया, जो असेट मैनेजमेंट कंपनी Pimco के फाउंडर थे। साल भर बाद उनके तलाक की प्रक्रिया पूरी हुई और उन्हें 1.3 अरब डॉलर की संपत्ति मिली। इसके बाद 14 सालों से फोर्ब्स 400 की सूची में बने हुए बिल उस सूची से बाहर हो गई। अभी दोनों ही अपनी चैरिटेबल संस्थाएं चलाते हैं।3- स्टीव और एलेन विन का तलाक कसीनो के दिग्गज एलेन विन (Steve Wynn) ने 2010 में दूसरी बार तलाक लिया। उनकी पत्नी उस वक्त 2002 से ही विन रिसॉर्ट्स (Wynn Resorts) की बोर्ड मेंबर थीं। सेटलमेंट में ये तय हुआ कि उनकी पत्नी एलेन विन (Elaine Wynn) को कंपनी के 11 मिलियन यानी करीब 1.1 करोड़ शेयर मिलेंगे। इन शेयर्स की कीमत करीब 795 मिलियन डॉलर थी। स्टीव ने भी उसी साल करीब 114 मिलियन डॉलर के शेयर्स बेचे और वह भी एलेन को ही गए, जो डील का हिस्सा थे। फरवरी 2018 में स्टीव पर यौन शोषण के आरोप लगे और उसके बाद उन्होंने अपने सारे शेयर बेच दिए। इसके बाद करीब 2 अरब डॉलर की दौलत के साथ एलेन Wynn Resorts की सबसे बड़ी शेयर होल्डर बन गई थीं।4- Harold Hamm और Sue Ann Arnall का तलाक करीब 3 साल तक चली कानूनी लड़ाई के बाद ऑयल टाइकून हैरोल्ड ने ये तय किया कि वह अपनी पत्नी Sue Ann Arnall से तलाक लेंगे। इसके ऐवज में उन्होंने अपने मॉर्गन स्टेनले के अकाउंट से एक चेक काटकर अपनी पत्नी को दिया, जिसमें कीमत लिखी थी 974,790,317.77 डॉलर यानी करीब 97.4 करोड़ डॉलर। उस समय तो वह मान गईं और चेक को अपने खाते में डिपॉजिट कर दिया, लेकिन बाद में उनका मन बदल गया और उन्होंने Hamm कंपनी में शेयर्स के लिए अपील की। अप्रैल 2015 में ओक्लाहोमा सुप्रीम कोर्ट ने इस कहानी को खत्म किया और फैसला हैरोल्ड के हक में सुनाते हुए उनकी पूर्व पत्नी की याचिका खारिज कर दी। कोर्ट ने कहा कि सेटलमेंट के वक्त उन्होंने राजीनामा देते हुए साइन किए थे और उस पैसे को अपने खाते में जमा भी करवा लिया।5- रॉय ई और पैट्रिसिया डिज्नी का तलाक रॉय और उनकी पत्नी ने 2007 में तलाक के लिए अर्जी डाली थी, वो भी तब जब रॉय 77 साल के थे और उनकी पत्नी पैट्रिसिया डिज्नी 72 साल की थीं। ये तलाक उन्होंने शादी के 52 साल बाद लिया। रॉय ई वॉल्ट डिज्नी के एक भतीजे हैं, जिनके पास उस वक्त करीब 1.3 अरब डॉलर की दौलत थी। तलाक के बाद उन्होंने अपनी करीब आधी दौलत गंवा दी। पहले वह फोर्ब्स 400 लिस्ट में हुआ करते थे और तलाक के बाद उससे बाहर हो गए।
Source: Navbharat Times May 04, 2021 11:26 UTC