ऐज के अनुसार प्रॉडक्ट का इस्तेमाल न करना जी हां, हमें पता है कि आपने ये सोचा भी नहीं होगा कि ऐज के अनुसार प्रॉडक्ट्स यूज नहीं करने के कारण भी आपकी स्किन को नुकसान पहुंच सकता है। उदाहरण के लिए अगर आप समय से पहले ऐंटी-ऐजिंग क्रीम यूज कर रही हैं, तो इसमें रिंकल्स से फाइट करने वाले तत्व आपकी स्किन के अंदर उथल-पुथल मचाते हुए पिंपल्स को न्योता दे सकते हैं। बेहतर है कि आप किसी स्किन स्पेशलिस्ट से अपनी त्वचा की जांच करवाएं और उनकी सलाह के अनुसार ही प्रॉडक्ट्स को यूज करें।चेहरे को बार-बार छूना चेहरे को बार-बार छूने की आदत पिंपल्स और दानों को न्योता देना है। आपको भले ही लगे कि आपके हाथ बहुत साफ हैं, लेकिन हर पल में उंगलियां इतनी चीजों को छूती हैं कि उन पर धूल से लेकर चीजों पर पनपने वाले बैक्टीरिया संपर्क में आ जाते हैं। इन्हीं हाथों को जब चेहरे पर बार-बार लगाया जाएगा, तो जाहिर सी बात है कि स्किन प्रॉब्लम्स होंगी हीं।
Source: Navbharat Times April 27, 2021 09:04 UTC