48MP कैमरा वाले Redmi Note 7 Pro की सेल दोपहर 12 बजे से होगी शुरू, जानें ऑफर्स - News Summed Up

48MP कैमरा वाले Redmi Note 7 Pro की सेल दोपहर 12 बजे से होगी शुरू, जानें ऑफर्स


नई दिल्ली, टेक डेस्क। Xiaomi ने भारतीय मार्केट में Redmi Note 7 Pro लॉन्च किया था। इस फोन को फ्लैश सेल के जरिए ही खरीदा जा सकता है। इस फोन की शुरुआती कीमत 13,999 रुपये है। अगर आप इस फोन को खरीदना चाहते हैं तो आपके पास आज अच्छा मौका है। इस फोन को ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart और कंपनी की आधिकारकि वेबसाइट Mi.com से आज दोपहर 12 बजे से खरीदा जा सकेगा। जैसा कि हम सभी जानते हैं फ्लैश सेल में स्मार्टफोन की यूनिट्स चंद सेकेंड्स में ही खत्म हो जाती हैं। ऐसे में जल्दी चेकआउट के लिए आप अपनी डिटेल्स पहले ही भर कर रख सकते हैं।Redmi Note 7 Pro की कीमत और ऑफर्स: इस फोन के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये है। वहीं, इसके 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये है। यह फोन नेप्ट्यून ब्लू, नेबुला रेड और स्पेस ब्लैक कलर वेरिएंट में उपलब्ध कराया गया है। अगर ग्राहक फोन का पेमेंट SBI क्रेडिट कार्ड से करते हैं तो उन्हें EMI ट्रांजेक्शन्स पर 5 फीसद का कैशबैक दिया जाएगा। वहीं, एक्सिस बज क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 5 फीसद का अतिरिक्त ऑफ दिया जाएगा।Redmi 7 को यूजर्स के बजट के मुताबिक बनाया गया है। कीमत कम होने से इसके फीचर्स पर कोई असर नहीं पड़ा है। फीचर्स के मुताबिक भी यह फोन काफी दमदार है। इसे खरीदने के लिए क्लिक करें यहांRedmi Note 7 Pro के फीचर्स: इसमें 6.3 इंच का फुल HD+ डॉट नॉच डिस्प्ले दिया गया है। इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 2340×1080 है। यह 2 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर से लैस है। यह एंड्रॉइड पाई पर काम करता है। इसमें ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। इसका प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल और सेकेंडरी सेंसर 5 मेगापिक्सल का है। फोन में Sony IMX 586 सेंसर का इस्तेमाल किया गया है। इसके अलावा सेल्फी के लिए 13 मेगापिक्सल का AI फ्रंट कैमरा मौजूद है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 4000 एमएएच की बैटरी मौजूद है।Redmi Y3 को Amazon से खरीदने के लिए आप इस लिंक पर जा सकते हैं। यहां आपको ऑफर्स भी दिए जाएंगे।यह भी पढ़ें:Amitabh Bachchan का ट्विटर हैंडल हुआ हैक, इस तरह अपने अकाउंट को रखें सुरक्षितFlipkart Knock-out सेल: इन एंड्रॉइड स्मार्टफोन्स को ₹7,499 की शुरुआती कीमत में खरीदने का मौका10 अगस्त को लॉन्च हो सकता है Galaxy Note 10, 64MP कैमरा समेत ये होंगी खासियतेंलोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एपPosted By: Shilpa Srivastava


Source: Dainik Jagran June 12, 2019 01:30 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...