इसमें मेरे पिता का कोई रोल नहीं है, ना ही मेरे घर वालों का लेना देना है और ना ही पैसों का चक्कर था. मृतक की पहचान फैजान उर्फ फज्जी के रूप में हुई है, जो वेलकम इलाके का ही रहने वाला था. शुरुआती जांच में सामने आया है कि हमलावर कैफे में कुछ ही मिनट पहले दाखिल हुए थे और फैजान को निशाना बनाकर फायरिंग की गई. साथ ही हमलावरों की तलाश के लिए कई टीमें गठित की गई हैं. हम चाहते हैं कि बाप-बेटे दोनों को गिरफ्तार किया जाए और उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए.
Source: NDTV January 24, 2026 06:02 UTC