36 हजार नियोजित शिक्षकों की नौकरी पर खतरा: विशेष पोर्टल पर दस्तावेज अपलोड करने की तिथि आज तक ही, नहीं किया तो फर्जी माने जाएंगे और नौकरी जाएगी - News Summed Up

36 हजार नियोजित शिक्षकों की नौकरी पर खतरा: विशेष पोर्टल पर दस्तावेज अपलोड करने की तिथि आज तक ही, नहीं किया तो फर्जी माने जाएंगे और नौकरी जाएगी


Hindi NewsLocalBiharBihar News; Job Threat Of 36 Thousand Employed Teachers In Bihar36 हजार नियोजित शिक्षकों की नौकरी पर खतरा: विशेष पोर्टल पर दस्तावेज अपलोड करने की तिथि आज तक ही, नहीं किया तो फर्जी माने जाएंगे और नौकरी जाएगीपटना 10 घंटे पहलेकॉपी लिंकशिक्षक संघ ने 15 दिन का समय बढ़ाने की मांग की।बिहार में जिन नियोजित शिक्षकों ने अपने डाॅक्युमेंट को वेबसाइट पर अपलोड नहीं किया है, वे जल्द से जल्द ऐसा कर दें। आज तक (20 जुलाई) ही वेबसाइट पर कागजात अपलोड किए जा सकते हैं। डॉक्युमेंट नहीं देने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया जाएगा और बाकी प्रक्रिया पूरी करने के बाद उन्हें नौकरी से हटा दिया जाएगा।जो अपना प्रमाण पत्र अपलोड नहीं कर रहे हैं उनके बारे में विभाग मान रहा है कि उनके कागजात फर्जी हैं। इन फर्जी लोगों को हटाने के बाद भारी संख्या में सीटें खाली होंगी और उस पर बहाली होगी। इन सबसे वेतन की भी वसूली की जाएगी और प्राथमिकी भी दर्ज की जाएगी।2006 से 2015 के बीच की गई नियुक्ति में 91 हजार से ज्यादा नियोजित शिक्षकों में से 65 हजार शिक्षकों ने ही निगरानी जांच के लिए विशेष पोर्टल पर अपने दस्तावेज अपलोड किए हैं। इस हिसाब से देखें तो 36 हजार नियोजित शिक्षकों ने दस्तावेज अपलोड नहीं किया है।संघ ने 15 दिन का समय बढ़ाने की मांग कीटीईटी- एसटीईटी उत्तीर्ण शिक्षक संघ (गोप गुट) के प्रदेश प्रवक्ता अश्विनी पांडेय ने कहा है कि पिछले चार-पांच सालों से नियोजित शिक्षकों का सर्टिफिकेट विभिन्न नियोजन ईकाइयों और जिला शिक्षा कार्यालयों से निगरानी जांच के लिए मांगा जा रहा है लेकिन सरकारी आदेश को धता बताते हुए नियोजन ईकाइयों और शिक्षा कार्यालयों ने फोल्डर जमा नहीं किया। विभाग बताए कि कितने अफसरों और कर्मचारियों पर कार्रवाई की गई? उन्होंने कहा कि जिला से डाटा गलत टाइप किया गया है। सुधार करवाने के लिए शिक्षक भटक रहे हैं। इसलिए विभाग प्रमाण जरूर अपलोड करवाए, लेकिन 15-20 दिन का समय बढ़ा दिया जाए।अपलोड दस्तावेज की होगी जांचजिन 65 हजार नियोजित शिक्षकों ने अपने दस्तावेज अपलोड किए हैं वे यह नहीं समझें कि उनको क्लीन चिट मिल गई है। इन दस्तावेजों की जांच भी की जाएगी। 20 जुलाई के बाद इनकी जांच निगरानी शुरू कर देगी। शिक्षकों के टीईटी सर्टिफिकेट के साथ ही शैक्षणिक प्रमाण पत्रों की भी जांच होगी।


Source: Dainik Bhaskar July 20, 2021 05:39 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...