वरिष्ठ संवाददाता, फरीदाबादओल्ड फरीदाबाद जोन में नगर निगम की टीम ने सेक्टर-7, 10, 9-10 मार्केट में नियम तोड़ने वाले 34 दुकानदारों के चालान किए। कई दुकानदारों ने अपनी दुकानों के बाहर अतिक्रमण किया हुआ था। इसके अलावा कुछ ने नियम के विरुद्ध दुकान खोली हुई थीं। जेडीटीओ अनिल रखेजा ने बताया कि बार बार चेतावनी देने के बावजूद दुकानदार अतिक्रमण करने से बाज नहीं आ रहे। अतिक्रमण से जाम की स्थिति पैदा हो रही है। वहीं सोशल डिस्टेंसिंग भी खत्म हो रही है। ऐसे में सभी दुकानदारों के 500 रुपये के चालान किए गए और चेतावनी दी गई कि अगर कोई दुकानदार दोबारा नियम तोड़ते हुए पकड़ा गया तो जुर्माने की राशि डबल हो जाएगी।
Source: Navbharat Times June 12, 2020 02:30 UTC