32 साल के हुए कोहली: सबसे ज्यादा शतक के मामले में सचिन-पोंटिंग से पीछे; IPL में पहली बार चैम्पियन बनने की रेस में - News Summed Up

32 साल के हुए कोहली: सबसे ज्यादा शतक के मामले में सचिन-पोंटिंग से पीछे; IPL में पहली बार चैम्पियन बनने की रेस में


Hindi NewsSportsCricketIpl 2020Virat Kohli Birthday Speciel All Records Team India Captain In IPL 202032 साल के हुए कोहली: सबसे ज्यादा शतक के मामले में सचिन-पोंटिंग से पीछे; IPL में पहली बार चैम्पियन बनने की रेस में9 घंटे पहलेकॉपी लिंकभारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली आज 32 साल के हो गए हैं। वे दुनिया के सबसे फिट खिलाड़ियों में एक हैं। 19 साल की उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाले कोहली ने आज रिकॉर्ड्स के मामले में कई दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया है। क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट टेस्ट, वनडे और टी-20 में 416 मैच खेलकर 70 शतक लगाए हैं। इस मामले में वे सिर्फ सचिन तेंदुलकर (100) और रिकी पोंटिंग (71) से ही पीछे हैं।फिलहाल, कोहली IPL में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) टीम के कप्तान हैं। उनके नेतृत्व में टीम 4 साल बाद प्ले-ऑफ में पहुंची और चैम्पियन बनने की रेस में सबसे आगे है। RCB ने तीन बार IPL फाइनल खेला, लेकिन खिताब नहीं जीत सकी। साथी खिलाड़ी भी पहली बार खिताब जीतकर कप्तान को बर्थडे गिफ्ट देना चाहेंगे।कोहली पिता बनने वाले हैंकोहली का जन्म 5 नवंबर 1988 को दिल्ली में हुआ था। पिता प्रेम कोहली क्रिमिनल लॉयर थे। 2006 में ब्रेन स्ट्रोक के कारण उनका निधन हो गया। कोहली अपनी मां सरोज के काफी करीब हैं। उन्होंने 11 दिसंबर 2017 को बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा से इटली में शादी की। कोहली जल्द पिता बनने वाले हैं।कोहली की कप्तानी में अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतेकोहली ने अपनी कप्तानी में भारत को 2008 में अंडर-19 वर्ल्ड कप भी जिताया है। उन्होंने 18 अगस्त 2008 में श्रीलंका के खिलाफ दांबुला टेस्ट से डेब्यू किया। कोहली को जनवरी 2017 में सीमित ओवरों (वनडे और टी-20) का कप्तान बनाया गया था।71 साल के इतिहास में पहली बार ऑस्ट्रेलिया के घर में टेस्ट सीरीज जिताईधोनी ने 2014 ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर टेस्ट से कप्तानी छोड़ दी थी। इसके बाद कोहली को नेतृत्व सौंपा गया था। 2018 में भारत ने ऑस्ट्रेलिया में 2-1 से टेस्ट सीरीज अपने नाम की थी। दोनों देशों के बीच 71 साल के टेस्ट इतिहास में भारत की ऑस्ट्रेलियाई जमीन पर पहली सीरीज जीत थी।कोहली ने कहा था- एग्रेशन उन्हें फैमिली से मिलाविराट ने 5 साल पहले ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर ग्लेन मैक्सवेल से वीडियो चैट में कहा था, ‘‘ये एग्रेसिव बिहेवियर मुझे अपनी फैमिली से मिला है। एग्रेसिव एप्रोच मुझे मेरी फैमिली से मिली। मेरे पिता की राशि सिंह (लियो) थी, वे खुद के लिए लड़ना जानते थे। उन्होंने हमेशा खुद पर भरोसा किया और उसी के साथ आगे बढ़े। ऐसा ही मुझे भी मिला।’’एग्रेशन से कब-कब सुर्खियों में रहे विराटवर्ल्ड कप 2015 के दौरान विराट न्यूजीलैंड में एक जर्नलिस्ट पर भड़क गए थे और उन्हें गाली तक दे दी थी।दिसंबर 2014 में ऑस्ट्रेलिया में उसी के खिलाफ टेस्ट सीरीज में क्राउड के कमेंट्स पर मिडल फिंगर दिखाई थी।अगस्त 2015 में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कप्तान विराट के एग्रेशन का असर टीम पर भी दिखा था।इंटरनेशनल क्रिकेट में कोहली के रिकॉर्डस...कोहली ने 82 टी-20 इंटरनेशनल मैच में सबसे ज्यादा 2794 रन बनाए। इस मामले में रोहित शर्मा 108 मैच में 2773 रन के साथ दूसरे नंबर पर हैं।कोहली एक दशक में तीनों फॉर्मेट में कुल 20 हजार रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी हैं। 2019 में उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे में यह उपलब्धि हासिल की।वनडे में सबसे तेज 8 हजार, 9 हजार, 10 हजार और 11 हजार रन बनाने वाले कोहली इकलौते बल्लेबाज हैं। इस मामले में उन्होंने सचिन को पीछे छोड़ा है।उन्होंने सबसे कम 10 साल और 67 दिन में 10 हजार वनडे रन बनाए। उनसे पहले राहुल द्रविड़ ने 10 साल और 317 दिन में 10 हजार का आंकड़ा छुआ था।कोहली टेस्ट में लगातार 4 सीरीज में 4 दोहरे शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 2016 से 2017 के बीच यह उपलब्धि हासिल कर डॉन ब्रैडमैन (1930-32) और राहुल द्रविड़ (2003-04) के रिकॉर्ड को तोड़ा था।कोहली बतौर कप्तान तीनों फॉर्मेट में 40 शतक लगाने वाले इकलौते भारतीय हैं। ओवरऑल वे इस मामले में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग के बाद दूसरे कैप्टन हैं। पोटिंग ने 41 शतक लगाए थे।वे बतौर कप्तान वनडे में सबसे ज्यादा 18 शतक लगाने वाले भारतीय हैं। इस मामले में कोहली ने सौरव गांगुली (11 शतक) को पीछे छोड़ा था।कोहली ने कुल 43 में से 19 वनडे शतक रन चेज करते हुए लगाए। ऐसा करने वाले वे अकेले बल्लेबाज हैं। इस मामले में सचिन (17) दूसरे नंबर पर हैं। तीसरे नंबर पर तिलकरत्ने दिलशान (श्रीलंका) और क्रिस गेल (वेस्टइंडीज) ने 11-11 शतक लगाए।वे एक कैलेंडर ईयर में सबसे कम पारियों में 1000 रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। कोहली ने 2018 में 11 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की थी। इस मामले में उन्होंने खुद का और साउथ अफ्रीका के हाशिम अमला का रिकॉर्ड तोड़ा। अमला ने 2010 और कोहली ने 2012 में 15-15 पारियों में एक हजार रन बनाए थे।कोहली टेस्ट में सबसे कम पारियों में 4000 रन बनाने वाले कप्तान हैं। उन्होंने यह रिकॉर्ड 65 पारियों में बनाया था। इस मामले में विराट ने वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान ब्रायन लारा (71 पारी) का रिकॉर्ड तोड़ा था।वे सबसे ज्यादा 7 दोहरे शतक लगाने वाले भारतीय भी हैं। कोहली ने इस मामले में सचिन और वीरेंद्र सहवाग (6-6 दोहरे शतक) का रिकॉर्ड तोड़ा था।कोहली बतौर कप्तान सबसे ज्यादा 6 दोहरे शतक लगाने वाले अकेले खिलाड़ी हैं। इस मामले में उन्होंने ब्रायन लारा (5) को पीछे छोड़ा।कोहली के IPL रिकॉर्ड्स...


Source: Dainik Bhaskar November 05, 2020 00:34 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...