30 दिन बाद टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहली बार टकराएंगी दो टीमें, प्लेयर्स की रैंकिंग में तगड़ी टक्कर - News Summed Up

30 दिन बाद टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहली बार टकराएंगी दो टीमें, प्लेयर्स की रैंकिंग में तगड़ी टक्कर


30 दिन बाद टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहली बार टकराएंगी दो टीमें, प्लेयर्स की रैंकिंग में तगड़ी टक्करRizwan Noor Khanआईसीसी की वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप का पहला फाइनल मैच इंग्‍लैंड की धरती पर करीब 30 दिन बाद खेला जाना है। इस मैच में विश्‍व टेस्‍ट क्रिकेट की नंबर वन टीम इंडिया और नंबर टू टीम न्‍यूजीलैंड के बीच खिताबी जंग रोमांचक होने वाली है। दोनों टीमों ने अपने 20 सदस्‍यीय दल में धुरंधरों को जगह दी है। इस मैच में दोनों टीमों के कुछ खास धुरंधरों के प्रदर्शन पर दर्शकों की नजर रहने वाली है। क्‍योंकि ये खिलाड़ी कभी भी मैच का रुख मोड़ने की ताकत रखते हैं। आईसीसी टेस्‍ट रैंकिंग में दोनों टीमों और उनके प्‍लेयर्स के बीच तगड़ी टक्‍कर है।पहली बार हो रहा टेस्‍ट चैंपियनशिप का फाइनलन्‍यूजीलैंड और टीम इंडिया के बीच विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप का पहला फानइल मैच 18 से 22 जून को साउथंप्‍टन के हैंपशायर बाउल स्‍टेडियम में होना है। इस मुकाबले के लिए दोनों टीमों ने अपने 20 सदस्‍यीय दल का ऐलान पहले ही कर दिया है। न्‍यूजीलैंड टीम इंग्‍लैंड भी पहुंच चुकी है, जबकि टीम इंडिया जून के पहले सप्‍ताह में रवाना होने की तैयारियां कर रही है।टीम इंडिया के ये खिलाड़ी मैच का रुख मोड़ने में सक्षमटीम इंडिया के 20 सदस्‍यीय दल में शामिल कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं जो हर हाल में प्‍लेइंग इलेवेन का हिस्‍सा होंगे। इनमें कप्‍तान विराट कोहली, रोहित शर्मा, चेतेश्‍वर पुजारा, अजिंक्‍या रहाणे, रिषभ पंत, आर अश्विन, रविंद्र जड़ेजा और जसप्रीत बुमराह शामिल हैं। ये ऐसे प्‍लेयर हैं जो कभी भी मैच का रुख मोड़ने की क्षमता रखते हैं। इन प्‍लेयर्स का अच्‍छे प्रदर्शन हर भारतीय देखना चाहता है।अकेले मैच जिता सकते हैं न्‍यूजीलैंड के ये खिलाड़ीन्‍यूजीलैंड टीम अपने 20 सदस्‍यीय दल को लेकर इंग्‍लैंड पहुंच चुकी है। न्‍यूजीलैंड के कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं जो प्‍लेइंग इलेवेन में जरूर रहते हैं। इनमें कप्‍तान केन विलियम्‍सन, बीजे वॉटलिंग, कोलिन डि ग्रैंडहोम, रॉस टेलर, ट्रेंट बोल्‍ट, टिम साउथी शामिल हैं। ये सभी ऐसे प्‍लेयर हैं जो अकेले दम पर मैच का पांस पलटने की क्षमता रखते हैं। ऐसे में फैंस की नजर इन प्‍लेयर्स पर जरूर रहेगी।आईसीसी प्‍लेयर्स रैंकिंग में बराबरी की टक्‍करआईसीसी प्‍लेयर्स की टेस्‍ट रैंकिंग में दोनों टीमों के 6-6 प्‍लेयर्स बल्‍लेबाजी, गेंदबाजी और ऑलराउंडर्स के टॉप 10 लिस्‍ट में शामिल हैं। टॉप 10 टेस्‍ट बल्लेबाजों में न्‍यूजीलैंड के केन विलियम्‍सन (1st Rank) और हेनरी निकलोस (7th Rank), भारत के विराट कोहली (5th Rank), रिषभ पंत (6th Rank) और रोहित शर्मा (8th Rank) शामिल हैं। टॉप 10 टेस्‍ट गेंदबाजों में न्‍यूजीलैंड के नील वैंगनर (3rd Rank)और टिम साउथी (6th Rank) हैं, जबकि आर अश्विन (2nd Rank) अकेले भारतीय हैं। टेस्‍ट के टॉप 10 ऑलराउंडर्स में भारत के रविंद्र जड़ेजा (3rd Rank), आर अश्विन (4th Rank) हैं तो न्‍यूजीलैंड के केली जेमिसन (6th Rank) और कोलिन डि ग्रैंडहोम (8th Rank)लिस्‍ट में शामिल हैं।..NextThe countdown is 🔛 We're exactly one month out from the start of the #WTC21 Final! 🙌 pic.twitter.com/wsr67760bA — ICC (@ICC) May 18, 2021ये भी पढ़ें : लंका प्रीमियर लीग का दूसरा सीजन जुलाई में, देखें शिड्यूलआईसीसी टेस्ट रैंकिंग में 5 टीमों की पोजीशन बदली, देखें कौन कहांमैच फिक्सिंग के आरोपों से मुक्त हुआ श्रीलंकाई बल्लेबाजमुख्‍य टीम इंडिया इंग्‍लैंड में खेलेगी, बेंच स्‍ट्रेंथ जाएगी श्रीलंकापहली बार पाक ने जीता आईसीसी मंथ अवॉर्ड, रिकॉर्ड भारत के पास


Source: Dainik Jagran May 18, 2021 09:26 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...