30 करोड़ हिंदू टिप्पणी को लेकर संघ प्रमुख के खिलाफ शिकायत - News Summed Up

30 करोड़ हिंदू टिप्पणी को लेकर संघ प्रमुख के खिलाफ शिकायत


हैदराबाद, एएनआइ। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता वी हनुमंत राव ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत के खिलाफ उनकी टिप्पणी को लेकर शिकायत दर्ज कराई है। संघ प्रमुख ने कहा था कि भारत में 130 करोड़ लोग धार्मिक एवं सांस्कृतिक विविधता से परे हिंदू समुदाय के हैं। सोमवार को पुलिस ने इस आशय की जानकारी देते हुए बताया कि एलबी नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है।कांग्रेस नेता ने भागवत के खिलाफ उनकी टिप्पणी के लिए उपयुक्त कार्रवाई करने की मांग की है। एलबी नगर थाने ने कहा है कि शिकायत के आधार पर उन्होंने अभी तक कोई मामला दर्ज नहीं किया है। आगे की किसी कार्रवाई से पहले वे कानूनी राय ले रहे हैं।क्या कहा था भागवत ने आरएसएस-तेलंगाना के विजय संकल्प शिविर के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भागवत ने बुधवार को कहा था कि भारत पारंपरिक रूप से हिंदुत्ववादी रहा है और संघ का मानना है कि देश की 130 करोड़ आबादी धार्मिक एवं सांस्कृति विविधता से इतर हिंदू समुदाय की है।भागवत ने कहा था, 'जब आरएसएस किसी को हिंदू कहता है उसका मतलब होता है कि जो लोग भारत को अपनी मातृभूमि मानते हैं और इससे प्रेम करते हैं। भारत माता का बेटा भले ही वह किसी भी भाषा में संवाद करता हो, वह जिस किसी भी धर्म को मानता हो, वह पूजा-प्रार्थना के किसी तरीके का पालन करता हो या नहीं, वह एक ¨हदू है, इसलिए संघ के लिए भारत के सभी 130 करोड़ लोग हिंदू समुदाय के हैं। आरएसएस हर किसी को अपना मानता है और हर किसी का विकास चाहता है।'गौरतलब है कि इससे पहले भाजपा की सहयोगी रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (अठावले) के प्रमुख तथा केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख, यानी सरसंघचालक मोहन भागवत के उस बयान से असहमति जताई है, जिसमें कहा गया था कि संघ भारत की 130 करोड़ की आबादी को धर्म और संस्कृति से इतर हिन्दू समाज मानता है।केंद्रीय सामाजिक न्याय राज्यमंत्री रामदास अठावले ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा कि यह कहना सही नहीं है कि सभी भारतीय हिन्दू हैं... एक समय था, जब हमारे देश में सभी बौद्ध हुआ करते थे... यदि मोहन भागवत का अर्थ है कि सभी भारतीय हैं, तो अच्छा है... हमारे देश में बौद्ध, सिख, हिन्दू, ईसाई, पारसी, जैन और लिंगायत पंथों तथा अन्य समुदायों के लोग रहते हैं।Posted By: Sanjeev Tiwariडाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस


Source: Dainik Jagran December 30, 2019 12:51 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */