3 सवालों में उलझी वुहान वायरस लीक थ्योरी - Dainik Bhaskar - News Summed Up

3 सवालों में उलझी वुहान वायरस लीक थ्योरी - Dainik Bhaskar


Hindi NewsMagazineRasrangWuhan Virus Leak Theory Entangled In 3 Questionsरसरंग में कवर स्टोरी: 3 सवालों में उलझी वुहान वायरस लीक थ्योरीडाॅ. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने वुहान वायरस लीक के सच का पता लगाने के लिए अपनी खुफिया एजेंसी को 90 दिन का समय दिया है। क्या 90 दिन का कोई विशिष्ट मतलब है या फिर यह सामान्य कार्य शैली का हिस्सा है? जैसे-जैसे अध्ययन रिपोर्टें आ रही हैं, चीन कठघरे में फंसता जा रहा है और दुनिया जांच का पता लगाने के प्रति गंभीर होती जा रही है। लेकिन सच का पता लगाएगा कौन? वैश्विक संस्थाएं सही अर्थों में तो प्रभावहीन हो चुकी हैं, इसलिए उनसे उम्मीद नहीं की जा सकती। तो क्या अमेरिका जांच करेगा? पहली बात तो यह कि वर्ष 2018 और 2019 में चीन की डाॅ.


Source: Dainik Bhaskar June 05, 2021 23:33 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */