Hindi NewsLocalRajasthanKotaKota,rajasthan,Stayed On The Closed Tower For 1 Hour In 40 Degree Temperature, CI Said I Will Get A New Bike, Yet The Young Man Did Not Agree, Got The Seized Bike From The Police Station And Then Came Down3 दिन में दूसरी बार मोबाइल टावर पर चढ़ा युवक: CI ने कहा- नई बाइक दिला दूंगा, फिर भी युवक नहीं माना; थाने से जब्त बाइक मंगवाई, फिर नीचे उतराटावर पर चढ़ा युवक।शहर के महावीर नगर थाना क्षेत्र में केशवपुरा इलाका स्थित रामजानकी मंदिर के पास एक युवक फिर से बंद मोबाइल टावर पर चढ़ गया। जिससे शहर में हड़कंप मच गया। युवक मोबाइल टावर के सबसे ऊपरी हिस्से पर जाकर बैठे गया। थाने में जब्त बाइक छोड़ने की मांग पर अड़ गया। मौके पर लोगों की भारी भीड़ लग गई। सूचना पर महावीर नगर पुलिस मौके पर पहुंची। युवक से समझाइश की। युवक बाइक छोड़ने की मांग पर अड़ा रहा।करीब 1 घंटे तक 40 डिग्री तापमान में युवक टावर के ऊपरी हिस्से में बैठा रहा। महावीर नगर थाना सीआई ने युवक को समझाने की कोशिश की। युवक जब्त बाइक छोड़ने की मांग पर अड़ा रहा। सीआई ने नई बाइक दिलाने की बात कहीं फिर भी युवक नहीं माना। आखिरकार युवक की थाने में जब्त बाइक को मौके पर लाकर दिखाया। तब जाकर युवक नीचे उतरा। पुलिस युवक को पकड़कर अपने साथ थाने ले गई।सीआई ने नई बाइक दिलाने की बात कहीं फिर भी युवक नहीं मानायुवक दीपक पंचाल का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड है। हालांकि कुछ समय से उसने गलत काम छोड़ रखे थे। थोड़ा दिमागी रूप से परेशान बताया जा रहा है। लॉकडाउन के दौरान लगभग डेढ़ महीने से इसकी बाइक थाने में जब्त है। इससे पहले 4 जून को भी दीपू इसी मोबाइल टावर पर चढ़ा था। जिसे समझाकर नीचे उतारा गया था।आखिरकार युवक की थाने में जब्त बाइक को मौके पर लाकर दिखाया तब जाकर युवक नीचे उतरा।मौके पर पहुंचे लोग।
Source: Dainik Bhaskar June 07, 2021 10:49 UTC