Hindi NewsLocalRajasthanAlwarBhiwadi Police Caught Rogues Who Cheated By Changing ATM, Said 6 Dozen Incidents In 3 MonthsAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप3 ठगों ने 90 दिनों में 72 लोगों का ठगा: एटीएम में मदद करने के नाम पर बदल देते थे कार्ड, ठगी करने वाले 2 बदमाशों को भिवाड़ी पुलिस ने पकड़ाअलवर 19 घंटे पहलेकॉपी लिंकपुलिस की गिरफ्त में ठगी के आरोपी।यह सुनकर चौंक जाएंगे की भिवाड़ी डीएसटी स्पेशल पुलिस ने 2 बदमाशों को पकड़ा है, जो एटीएम बदलकर पिछले 3 महीने में 6 दर्जन वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। वहीं, इनका एक साथ मौके से भागने में कामयाब हो गया। जिसके पास कुल 50 एटीएम कार्ड मौजूद हैं। तीनों बदमाश मदद करने के बहाने लोगों को एटीएम फ्रॉड का शिकार बनाते थे।पुलिस ने जिन दो बदमाशों को पकड़ा है उन्होंने बताया कि अलवर के भिवाड़ी, नीमराणा, टपूकड़ा, भरतपुर व कोटपूतली सहित आसपास की अन्य जगहों पर ठगी कर चुके हैं। जिस ग्राहक के खाते में जितनी रकम मिलती है उसे पार कर ले जाते हैं। उसके बाद मूल ग्राहक बैंक और पुलिस के चक्कर लगाता रह जाता है। पुलिस द्वारा जाहिद पुत्र जान मोहम्मद निवासी आनामेव पलवल और ईसा पुत्र कुर्शीद निवासी घाघोट पलवल को मामले में गिरफ्तार किया गया है। वहीं, तीसरा बदमाश फरार है। जिसे पास 50 एटीएम कार्ड भी थे।ऐसे करते थे ठगीठगों ने बताया कि एटीएम से पैसे निकालते वक्त ठगी करने के लिए शिकार के बिल्कुल पास में आकर खड़े हो जाते थे। जिस ग्राहक को एटीएम चलाना कम आता है उसका फायदा उठाते थे। इस दौरान मदद के नाम पर एटीएम बदल लेते थे। एटीएम का पिन नंबर भी जान लेते थे। फिर यह कहकर वहां से चल देते हैं कि एटीएम मशीन ही खराब है। तुरंत दूसरे एटीएम पर जाकर रकम निकाल लेते हैं। खाते से पैसा निकलने के बाद ग्राहक को ठगी होने का मालूम चलता है।बदमाशों से जब्त सामानबदमाशों से एक अवैध 315 बोर देशी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, 10 बैंकों के एटीएम कार्ड व एक आई 20 कार जब्त की गई है। बदमाशों ने कार पर पुलिस का स्टीकर भी लगा रखा था।
Source: Dainik Bhaskar May 11, 2021 13:38 UTC