2903 candidates filed 3216 nomination papers for 560 wards of 6 municipal corporations nagar nigam election in rajasthan - News Summed Up

2903 candidates filed 3216 nomination papers for 560 wards of 6 municipal corporations nagar nigam election in rajasthan


Hindi NewsLocalRajasthan2903 Candidates Filed 3216 Nomination Papers For 560 Wards Of 6 Municipal Corporations Nagar Nigam Election In Rajasthanराजस्थान में नगर निगम आम चुनाव-2020: 6 नगर निगमों के 560 वार्डों के लिए 2903 उम्मीदवारों ने किए 3216 नामांकन पत्र दाखिलजयपुर 9 घंटे पहलेकॉपी लिंकजयपुर के जिला कलेक्टर कार्यालय में सोमवार को नामांकन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की धज्जियां उड़ी। यहां प्रत्याशियों के साथ काफी भीड़ देखने को मिली। पुलिस इन्हें हटाती रही। लेकिन लोग इधर उधर होकर फिर वहीं आकर खड़े हो गए।19 नवंबर को आखिरी दिन सबसे ज्यादा 2688 उम्मीदवारों ने भरे 2979 नामांकन पत्र29 अक्टूबर और 1 नवंबर को होगा दो चरणों में होगा मतदान, 3 नवंबर को होगी मतगणनाजयपुर हैरिटेज में 549 उम्मीदवारों ने 598, ग्रेटर में 876 उम्मीदवारों ने 946 नामांकन भराप्रदेश के जयपुर, जोधपुर औ कोटा के 6 नगर निगमों के लिए कुल 2903 उम्मीदवारों ने 3216 नामांकन दाखिल किए हैं। सोमवार को नामांकन के आखिरी दिन रिकॉर्ड 2688 उम्मीदवारों ने भरे 2979 नामांकन पत्र भरे। इन सभी छह नगर निगमों में आगामी 29 अक्टूबर और 1 नवंबर को दो चरणों में मतदान होगा। इसके बाद 3 नवंबर को मतगणना होगी।मुख्य निर्वाचन अधिकारी एवं सचिव श्यामसिंह राजपुरोहित ने बताया कि 14 अक्टूबर को अधिसूचना जारी के बाद से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई थी। सदस्य पदों के लिए नामांकन के पहले दिन 2 उम्मीदवारों ने कुल 3 नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। दूसरे दिन 8 उम्मीदवारों ने 9 नामांकन दाखिल किए। नामांकन के तीसरे दिन 23 उम्मीदवारों ने 25, चौथे दिन 182 उम्मीदवारों ने 201 पत्र प्रस्तुत किए। रविवार को अवकाश के बाद सोमवार को आखिरी दिन 2688 उम्मीदवारों ने 2979 नामांकन दाखिल किए।जयपुर शहर से 6 बार भाजपा के सांसद रहे गिरधारीलाल भार्गव के बेटे मनोज भार्गव ने जयपुर हेरिटेज नगर निगम के वार्ड नंबर 58 से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर नामांकन भरा।जयपुर हैरिटेज में 549 उम्मीदवारों ने 598, ग्रेटर में 876 उम्मीदवारों ने 946 नामांकन भराश्री राजपुरोहित ने बताया कि इस तरह नामांकन के आखिरी दिन जयपुर हैरिटेज के 100 वार्डों के लिए 549 उम्मीदवारों ने 598, जयपुर ग्रेटर के 150 वार्डों में 876 उम्मीदवारों ने 946, जोधपुर उत्तर के 80 वार्डों के लिए 430 उम्मीदवारों ने 515, जोधपुर दक्षिण के 80 वार्डों के लिए 415 उम्मीदवारों ने 450 नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। उन्होंने बताया कि इसी तरह कोटा उत्तर के 70 वार्डों के लिए 276 उम्मीदवारों ने 292, कोटा दक्षिण के 80 वार्डों के लिए 357 उम्मीदवारों ने 415 नामांकन पत्र दाखिल किए हैं।मुंह पर मास्क लगाकर नामांकन दाखिल करने पहुंचे प्रत्याशी। सोमवार को नामांकन के आखिरी दिन सबसे ज्यादा उम्मीदवारों ने नामांकन भरे।29 अक्टूबर और 1 नवंबर को होगा मतदान, 3 नवंबर को होगी मतगणनासचिव ने बताया कि नामांकन पत्रों की संवीक्षा 20 अक्टूबर को करवाई जाएगी, वहीं 22 अक्टूबर तक उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकेंगे। चुनाव चिन्हों का आवंटन 23 अक्टूबर को करवाया जाएगा। गौरतलब है कि जयपुर हैरिटेज, जोधपुर उत्तर और कोटा उत्तर का मतदान 29 अक्टूबर को व जयपुर ग्रेटर, जोधपुर दक्षिण और कोटा दक्षिण नगर निगमों में मतदान 1 नवंबर को सुबह 7.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक करवाया जाएगा। मतगणना 3 नवंबर को सुबह 9 बजे से होगी।विरोध शांत करने के लिए प्रदेश में करीब 50 उम्मीदवारों के टिकट बदलाप्रत्याशियों की घोषणा के बाद फैले बवाल को शांत करने के लिए भाजपा ने सोमवार को नामांकन के आखिरी दिन प्रदेश की 6 नगर निगमों में 50 प्रत्याशियों को बदल दिया है। इसमें जयपुर ग्रेटर के 7 और जयपुर हैरिटेज के दो प्रत्याशी शामिल हैं। वार्ड 30 से प्रत्याशी राजेंद्र के कोविड-19 पॉजिटिव होने की वजह से मनसुख को उम्मीदवार बनाया गया है। इसी तरह वार्ड 31 में पिता प्रभुदयाल की जगह पुत्र राजेश टिकट दिया गया।जयपुर हैरिटेज नगर निगम से भाजपा ने पूर्व उपमहापौर मनीष पारीक को मैदान में उतारा है। उनके सामने कांग्रेस ने राकेश पारीक को टिकट दिया है।इसी तरह, वार्ड 42 से मातादीन की जगह वीरेंद्र को अंतिम समय में प्रत्याशी बनाया गया। वार्ड 56 से प्रभु बैरवा के दो से ज्यादा संताने की वजह से जितेंद्र को टिकट दिया गया है। वार्ड 111 से लक्ष्मी वर्मा के दस्तावेज गिरने की वजह से पार्टी ने सुगना को प्रत्याशी बनाया है। वार्ड 147 से नरेंद्र के भी दो से अधिक संतान होने की वजह से हेमराज खींची को पार्टी ने प्रत्याशी बनाया।भाजपा पार्षद रही कुसुम यादव को ऐनवक्त पर मिला टिकट, मगर सिंबल नहीं हुआ स्वीकारभाजपा ने हेरिटेज जयपुर नगर निगम में वार्ड 74 से मुन्नी देवी को टिकट दिया था। इसके बाद निवर्तमान पार्षद कुसुम यादव और उनके समर्थकों का जमकर विरोध प्रदर्शन हुआ। बताया जा रहा है कि पूर्व विधायक मोहन लाल गुप्ता भी यादव को ही टिकट दिलवाना चाहते थे। लेकिन संगठन ने मुन्नी देवी को टिकट दे दिया। सोमवार को नामांकन के आखिरी दिन विरोध को शांत करने के लिए पार्टी ने एनवक्त पर कुसुम यादव को ऐनवक्त पर टिकट दिया।मगर यादव तय सीमा में सिंबल जमा नहीं करवा पाई, जिसकी वजह से उनका सिंबल स्वीकार नहीं हुआ। ऐसे में इस वार्ड से भाजपा सिंबल के साथ पहले नामांकन कर चुकी मुन्नी देवी के टिकट को मान्य माना गया है। इसी तरह हेरिटेज के वार्ड 60 से कैलाश शर्मा का टिकट काटकर मनोज ओझा को प्रत्याशी बनाया गया है।


Source: Dainik Bhaskar October 19, 2020 18:07 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */