28 मई 2021 आज की ताजा खबर और समाचार हिंदी में। स्पेशल रिपोर्ट: नए आईटी नियमों पर वट्सऐप को आपत्ति क्यों? - News Summed Up

28 मई 2021 आज की ताजा खबर और समाचार हिंदी में। स्पेशल रिपोर्ट: नए आईटी नियमों पर वट्सऐप को आपत्ति क्यों?


दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, दिल्ली में धीरे-धीरे शुरू होगी अनलॉक की प्रक्रिया। राहुल गांधी ने कहा, कोरोना को रोकने के लिए रणनीति बदले केंद्र। नारदा स्टिंग केस में तृणमूल कांग्रेस के चार नेताओं को मिली राहत। ऐक्टर सुशांत सिंह राजपूत खुशकुशी और ड्रग्स मामले में सिद्धार्थ पिठानी गिरफ्तार।Navigating you to next part28 May 2021, 02:36:14 PM ISTअपना फ्री ट्रायल स्टार्ट करें Navbharat Gold members get all these benefits Exclusive Podcasts & audio stories in your own Hindi languageUnlimited access to all editions of NBT E-paperAd Free Experience across all your devices. Download Audio and Listen on the Go! Special Offers and Exciting Times Reward Points. यह भी सुनें या पढ़ें : न्यूजकास्ट 27 मईयह भी सुनें या पढ़ें :अपने स्वयं की निंदा सुन लेता है वह सारे विश्व पर विजय प्राप्त कर लेता है। आवाज़ : अक्षय शुक्लायह भी सुनें या पढ़ें : न्यूजकास्ट 27 मईयह भी सुनें या पढ़ें : न्यूजकास्ट 26 मई'अगर लॉ एनफोर्समेंट एजेंसीज़ को लगता है कि यह मेसेज जो है वो किसी तरह से लॉ एंड ऑर्डर सिचुएशन क्रिएट कर रहा है या नैशनल सिक्योरिटी के अगेन्स्ट है, तो उसका जो फर्स्ट ओरिजिनेटर है, यानी कि जहां से वो ओरिजिनेट हुआ है या जो फर्स्ट पर्सन जिसने उस मेसेज को क्रिएट किया है, तो वो अगर सरकार उस प्लैटफॉर्म से मांगती है तो प्लैटफॉर्म्स को वो इंफोर्मेशन देना पड़ेगा। नाउ प्लैटफॉर्म्स लाइक वॉट्सऐप आर अपोज़िंग इट क्योंकि उन्हें लगता है कि अगर वो यह इंफॉर्मेशन देते हैं तो उनका जो एक फाउंडेशन है पूरे प्लैटफॉर्म का, जो कि एंट-टू-एंड एनक्रिप्शन है, उन्हें वह तोड़ना पड़ेगा।'नए आईटी नियमों पर वट्सऐप की आपत्ति को लेकर यह कहना है सुरभि अग्रवाल का, जो द इकनॉमिक टाइम्स की असिस्टेंट एडिटर हैं। पूरी बात सुनते हैं कुछ देर में, उससे पहले एक नज़र इस वक़्त की बड़ी ख़बरों पर :दिल्ली में धीरे-धीरे शुरू होगी अनलॉक की प्रक्रियादिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, दिल्ली में धीरे-धीरे शुरू होगी अनलॉक की प्रक्रिया। सोमवार से खुलेंगी फैक्ट्री और निर्माण गतिविधियां। धीरे-धीरे जनता के सुझाव और एक्सपर्ट्स की राय के आधार पर खोलेंगे दिल्ली। कोरोना केस बढ़े तो फिर लगेगा लॉकडाउन।कोरोना को रोकने के लिए रणनीति बदले केंद्र : राहुलराहुल गांधी ने साधा पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला। बोले, अब देश की सिर्फ तीन फीसदी आबादी को ही लगी वैक्सीन। केंद्र सरकार ने रणनीति नहीं बदली तो तीसरी, चौथी और पांचवी लहर भी आनी तय। बदलती हुई बीमारी है कोरोना, जितना समय और जगह देंगे, उतनी खतरनाक होती जाएगी।नारदा स्टिंग केस में TMC के 4 नेताओं को मिली राहतनारदा स्टिंग केस में तृणमूल कांग्रेस के चार नेताओं को मिली राहत। हाई कोर्ट ने दी अंतरिम जमानत। सीबीआई की गिरफ्तारी के बाद कोर्ट ने सभी नेताओं को घर में नजरबंद रहने का दिया था निर्देश।सुशांत खुशकुशी मामले में सिद्धार्थ पिठानी गिरफ्तारऐक्टर सुशांत सिंह राजपूत खुशकुशी और ड्रग्स मामले में सिद्धार्थ पिठानी गिरफ्तार। अभिनेता के दोस्त सिद्धार्थ ने ही सबसे पहले घर के अंदर पंखे से लटका हुआ देखी थी सुशांत की बॉडी।ख़बरें काम कीकोरोना: दिल्ली सरकार देगी मुआवजाकोरोना के दौरान ऑक्सीजन की कमी से मरने वालों के परिवार को दिल्ली सरकार देगी मुआवजा। 50 हजार से लेकर 5 लाख रुपये तक की मदद करेगी सरकार।द्वारका में प्राइवेट अस्पताल लगाएंगे वैक्सीनेशन कैंप29 मई से द्वारका की सोसाइटियों में प्राइवेट अस्पताल लगाएंगे वैक्सीनेशन कैंप। जरूरी फीस देकर अपने इलाके में भी कैंप लगवा सकते हैं लोग।आज का सबसे बड़ा न्यूज़ पॉइंट है, क्या हैं आईटी के नए नियम और क्यों हैं इन पर वट्सऐप को आपत्ति? पूरी तस्वीर समझने के लिए बात करते हैं द इकनॉमिक टाइम्स की असिस्टेंट एडिटर सुरभि अग्रवाल से :शेयर बाजार का हालसेंसेक्स 384 अंकों की बढ़त के साथ 51 हजार 499 पर। वहीं, निफ्टी में दर्ज की गई 113 अंकों की बढ़त।इतिहास में आज का दिन1883 में हिंदुत्ववादी नेता विनायक दामोदर सावरकर का जन्म। 1908 में जासूसी उपन्यास जेम्स बॉन्ड के लेखक इयान फ्लेमिंग का जन्म। 1959 में दो अमेरिकी बंदरों ने की अंतरिक्ष की सफल यात्रा। 2008 में नेपाल में 240 सालों से चली आ रही राजशाही का अंत।मौसम समाचारओडिशा, बंगाल और झारखंड में तांडव के बाद अब यूपी में भी दिख सकता है चक्रवाती तूफान यास का असर। वाराणसी सहित आस-पास के जिलों में 28-29 मई को भारी बारिश का अलर्ट। भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक, तय समय से एक दिन पहले यानी 31 मई को केरल पहुंचेगा मॉनसून। अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह के कुछ हिस्सों में 30 मई तक भारी बारिश का अनुमान।आज का सुविचारपंडित मदन मोहन मालवीय ने कहा था, जो इंसान अपने स्वयं की निंदा सुन लेता है वह सारे विश्व पर विजय प्राप्त कर लेता है।आवाज़ : अक्षय शुक्लामेरा सुझाव


Source: Navbharat Times May 28, 2021 01:52 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...