28 गांवों में निकाली तिरंगा यात्रा - News Summed Up

28 गांवों में निकाली तिरंगा यात्रा


जड़ौदापांडा में 75वें स्वतंत्रता दिवस पर आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अ‌र्न्तगत जिला पंचायत सदस्य शारदा राणा के पति रकम सिह राणा ने हजारों बाइक के साथ क्षेत्र के 2सहारनपुर, जेएनएन। जड़ौदापांडा में 75वें स्वतंत्रता दिवस पर आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अ‌र्न्तगत जिला पंचायत सदस्य शारदा राणा के पति रकम सिह राणा ने हजारों बाइक के साथ क्षेत्र के 28 गांवों में तिरंगा यात्रा निकालकर ग्रामीणों को देश के प्रति जागरूक किया।75 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अ‌र्न्तगत थाना क्षेत्र के गांव बेहड़ा में रकम सिंह राणा के आवास पर सुबह से क्षेत्र के युवाओं एव ग्रामीणों के आने का सिलसिला शुरू हो गया था। सर्वप्रथम रकम सिह राणा ने हजारों युवाओं एव ग्रामीणों के साथ ध्वजारोहण किया। गांव में एक घंटा उत्सव का माहौल रहा। तिरगा यात्रा हजारों बाइकों के साथ गांव बेहड़ा से शुरू होते हुए जड़ौदापांडा, लुकादड़ी, किशनपुरा, चिराउ, बेहड़ा ,मुश्कीपुर सहित 28 गांव से होते हुए वापिस बेहडा में समाप्त हुई। तिरंगा यात्रा के माध्यम से रकमसिह राणा सहित हजारों युवाओं ने 28 गांव के ग्रामीणों को देश के प्रति जागरूक किया। यात्रा के दौरान ग्रामीणों को देश भक्ति का संदेश दिया। तिरंगा यात्रा के दौरान रकम सिह राणा, अमित राणा, डा. अरविद, कपिल, बिट्टु शर्मा, तेजपाल, सतेन्द्र आदि मौजूद रहे।रक्षाबंधन पर्व रविवार को, दुकानें सजींगंगोह: रक्षाबंधन का पर्व नजदीक आने के साथ ही बाजारों में राखी की दुकानें सज गई हैं। राखी खरीदने वाले ग्राहक भी दुकानों पर बढ़ रहे हैं।रक्षा बंधन का पर्व रविवार को है। इसके लिए नए-नए डिजाइनों की राखियां बाजार में उतारी गई हैं। गुरुद्वारा रोड, पीठ बाजार, जवाहर गंज आदि स्थानों पर दुकानें सज गई हैं। डाक से भेजी जाने वाली राखियों की ही अब तक मांग चल रही थी तथा दुकानों से भीड़ नदारद थी। दुकानदार ग्राहकों की बाट जोह रहे थे। अब जबकि पर्व मनाए जाने में केवल पांच दिन का समय शेष रह गया है। बहनों ने भाइयों के लिए मनपसंद राखियां खरीदनी शुरु कर दी हैं। मंगलवार को भी राखियां खरीदने वाले ग्राहक बाजारों में नजर आए। नन्हें हाथ भाईयों की कलाइयों पर रक्षा सूत्र बांधने को उत्सुक हो रहे हैं। दुकानदारों का कहना है कि रविवार को रक्षा बंधन का त्यौहार है और त्यौहार का ज्यादा जोर दोपहर तक ही रहने की संभावना है इसलिए उस दिन भी राखियां खरीदने वालों की भीड़ ज्यादा रहेगी। पर्व को ध्यान में रखते हुए दुकानदारों ने शासन-प्रशासन से उस दिन लाकडाउन में छूट देने की मांग की है।


Source: Dainik Jagran August 17, 2021 12:56 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */