मंगलवार (20 अक्टूबर) को 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' की रिलीज को पूरे 25 साल हो जाएंगे, लेकिन आज भी यह फिल्म किसी ताजे हवा के झोंके की तरह है. बहरहाल, स्लॉग ओवरों (आखिरी दौर) में आदित्य चोपड़ा पिता को शाहरुख के लिए राजी करने में कामयाब रहे. चौथी मीटिंग में शाहरुख राजी हुए: आदित्य चोपड़ा को शाहरुख खान को लीड रोल के लिए मनाने में महीनों लग गए. तीन मुलाकातों के दौर में भी आदित्य चोपड़ा, शाहरुख खान की 'हां' नहीं नहीं ले सके, लेकिन चौथी मीटिंग में आदित्य चोपड़ा ने शाहरुख को राजी कर लिया3. आखिर में "बॉस" आदित्य की ही चली और काजोल पर यह गाना हरे रंग की ड्रेस में ही फिल्माया गया.
Source: NDTV October 19, 2020 09:22 UTC