Hindi NewsLocalDelhi ncrFaridabadFaridabad Coronavirus Cases Update; Haryana News | 1550 Thousand New Covid Cases And Nine Death In 24 HoursAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐपकोरोना का कहर: 24 घंटे में रिकॉर्ड 9 मरीजों की गई जान, 1560 नए केस मिले, कुल संक्रमितों का आंकड़ा 91004 पहुंचाफरीदाबाद 19 घंटे पहलेकॉपी लिंकसरकारी आंकड़ों पर नजर डाले तो एक्टिव केसों की संख्या भी घटी है।मंगलवार को पिछले 24 घंटे में नौ कोरोना संक्रमित मरीजों की जान चली गई। 1560 नए संक्रमित सामने आए। राहत की बात ये है कि इस दौरान 2586 मरीज ठीक होकर अपने घर पहुंच गए। अब तक ठीक होने वालों का आंकड़ा सबसे अधिक है।सरकारी आंकड़ों पर नजर डाले तो एक्टिव केसों की संख्या भी घटी है। मंगलवार को आंकड़ा 11650 दर्ज किया गया। अब जिले में संक्रमितों का आंकड़ा 91004 तक पहुंच गया है। सीएमओ डॉ. रणदीप सिंह पुनियाा ने बताया कि अब तक 78761 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। 1872 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं। जबकि 9778 लोग होम आइसोलेशन में हैं। 905 लोग आईसीयू में और 91 लोग वेंटिलेटर पर हैं।कोरोना फाइल फैक्टफरीदाबाद में कोरोना: कुल 727846 सैंपलनिगेटिव -635094पॉजिटिव-91004रिपोर्ट पेंडिंग-1748ठीक हुए- 78761अस्पताल में -1872घर में आइसोलेट-9778कोरोना से मौत-593
Source: Dainik Bhaskar May 11, 2021 13:30 UTC