डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका के कॉमर्स सेक्रेटरी हॉवर्ड लटनिक ने हाल ही में कहा था कि अमेरिका और भारत के बीच ट्रेड डील इस वजह से नहीं हो पाई क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप को फोन नहीं किया। विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को इस टिप्पणी को सिरे से खारिज कर दिया है।एक मीडिया ब्रीफिंग में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, "पीएम मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप ने 2025 में आठ बार बात की है।" उन्होंने दोनों देशों के बीच बातचीत के कई दौरों का जिक्र किया और बताया कि कैसे कई मौकों पर डील होने ही वाली थी।'हमने कई दौर की बातचीत की' जायसवाल ने कहा, "हमने टिप्पणियां देखी हैं। भारत और संयुक्त राज्य अमेरिका 13 फरवरी, 2025 से ही एक द्विपक्षीय व्यापार समझौते के लिए प्रतिबद्ध थे। दोनों पक्षों ने आपसी फायदे वाले समझौते पर पहुंचने के लिए कई दौर की बातचीत की है। कई मौकों पर हम समझौते के करीब पहुंचे थे। रिपोर्ट की गई टिप्पणियों में इन चर्चाओं का जो वर्णन किया गया है, वह सही नहीं है।"
Source: Dainik Jagran January 09, 2026 13:55 UTC