2019 best smartphones: 2019 में इन स्मार्टफोन्स ने बनाई अपनी पहचान, फीचर्स की वजह से रहे खास - these 2019 launched smartphones stands out with special features, here is the list - News Summed Up

2019 best smartphones: 2019 में इन स्मार्टफोन्स ने बनाई अपनी पहचान, फीचर्स की वजह से रहे खास - these 2019 launched smartphones stands out with special features, here is the list


2019 Smartphonesmi mix alphaअमूमन हर हफ्ते कोई न कोई मोबाइल कंपनी अपना नया स्मार्टफोन मार्केट में उतार रही है। साल 2019 में भी कई कंपनियों ने स्मार्टफोन मार्केट में लॉन्च किए। सैकड़ों स्मार्टफोन्स में से कई डिवाइसेज ने इस साल खास पहचान बनाई है। कैमरा से लेकर डिस्प्ले तक एक्सपेरिमेंट्स देखने को मिले हैं और इन छह स्मार्टफोन्स में मिलने वाली टेक्नॉलजी इन्हें बेहद खास बनाती है। आइए जानते हैं इनके बारे में,Samsung Galaxy Fold का साल 2019 में सबसे लंबा इंतजार करना पड़ा। यह इंडियन मार्केट में लॉन्च किया गया पहला फोल्डेबल एंड्रॉयड स्मार्टफोन है। इसमें अंदर की तरफ फोल्डेबल OLED पैनल दिया गया है। इसकी स्क्रीन 7.3 इंच की है। बेहतर पिक्चर के लिए इसमें 6 कैमरे हैं, जिनमें से 3 रीयर कैमरे हैं। यह 21:9 डिस्प्ले और 512 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आता है।Oppo Reno 2 लुक और डिजाइन के मामले में काफी प्रीमियम है। इसका पॉप-अप कैमरा नया लुक देता है। इस कैमरे का इस्तेमाल सेल्फी के लिए किया जाता है। फोन में स्नैपड्रैगन 730जी प्रोसेसर, 8 जीबी रैम, 256 जीबी स्टोरेज के साथ है। फटॉग्रफी के लिए इसमें ट्रिपल कैमरा (48MP+13MP+8MP) और 20X जूम सपोर्ट है। पॉप-अप कैमरा मॉड्यूल होने से इसके डिस्प्ले में कोई नॉच नहीं है।Huawei P30 Pro फटॉग्रफी में रुचि रखने वालों के लिए किसी डीएसएलआर कैमरे से कम नहीं है। इसकी पावरफुल बैटरी भी इसे खास बनाती है। 50X जूम का फीचर खास है। इससे कम रोशनी में खींची गई फोटो भी काफी अच्छी आती है। ट्रिपल कैमरा सेटअप 40MP+20MP+8MP है। सेल्फी के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा है। फोन में 4200 mAh की बैटरी और फास्ट चार्जिंग मिलती है।Xiaomi Mi Mix Alpha रैप अराउंड डिस्प्ले वाला दुनिया का पहला स्मार्टफोन है। फोल्डेबल डिवाइस की तरह इस स्मार्टफोन की स्क्रीन पूरी तरह से पीछे चली जाती है। फोन में डिस्प्ले 7.92 इंच है, जो काफी बड़ी है। 12 जीबी रैम और 512 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दिया गया है। इस फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप 108MP+20MP+12MP दिया गया है। सेल्फी के लिए भी यही कैमरा काम करता है।वनप्लस के प्रीमियम स्मार्टफोन बेशक ऐपल के स्मार्टफोन को टक्कर दे रहे हैं। OnePlus 7T Pro वनप्लस का प्रीमियम फ्लैगशिप स्मार्टफोन है। फटॉग्रफी के लिए 48MP+8MP+16MP कैमरा सेटअप दिया गया है। बेहतर गेमिंग के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855+ प्रोसेसर इसमें मिलता है। साथ ही यह QHD+ AMOLED डिस्प्ले देने वाला दुनिया का पहला स्मार्टफोन है जो 90Hz पर चलता है।ऐपल ने iPhone 11 सीरीज में तीन स्मार्टफोन iPhone 11, iPhone 11P और iPhone11 max लॉन्च किए। यह 64GB, 256GB, 512GB स्टोरेज के मॉडल में मार्केट में उपलब्ध है। फटॉग्रफी के लिए ट्रिपल कैमरा सेटअप है और तीनों ही कैमरे 12MP के हैं। इसमें सेल्फी के लिए भी 12MP का कैमरा दिया गया है जो 4K क्वॉलिटी का विडियो रेकॉर्ड करता है।


Source: Navbharat Times December 29, 2019 12:45 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */