2018 में आयी 'तुम्बाड' ट्विटर पर अचानक होने लगी ट्रेंड, यूज़र्स ने फिर उठाया 'ऑस्कर' का मुद्दा - News Summed Up

2018 में आयी 'तुम्बाड' ट्विटर पर अचानक होने लगी ट्रेंड, यूज़र्स ने फिर उठाया 'ऑस्कर' का मुद्दा


2018 में आयी 'तुम्बाड' ट्विटर पर अचानक होने लगी ट्रेंड, यूज़र्स ने फिर उठाया 'ऑस्कर' का मुद्दानई दिल्ली, जेएनएन। पीरियड हॉरर फ़िल्म तुम्बाड मंगलवार को अचानक ट्विटर पर ट्रेंड होने लगी। यूज़र्स 2018 में रिलीज़ हुई इस फ़िल्म को लेकर कमेंट कर रहे हैं और इसे हिंदी सिनेमा की मास्टर पीस फ़िल्म बता रहे हैं। साथ ही सवाल उठा रहे हैं कि इसे ऑस्कर के लिए ऑफ़िशियल एंट्री क्यों नहीं चुना गया।तुम्बाड फ़िलहाल अमेज़न प्राइम पर उपलब्ध है। कुछ दिन पहले अमेज़न प्राइम के ट्विटर हैंडल से तुम्बाड को लेकर एक ट्वीट किया गया था, जिसमें फ़िल्म को लेकर एक जानकारी शेयर की गयी थी। इसमें बताया गया था कि तुम्बाड को बनाने में 6 साल लगे थे। तुम्बाड़ गांव में सालभर बारिश होती है। इन दृश्यों को 4 मानसून में फ़िल्माया गया था।trivia: the movie, tumbbad was shot for 6 years. Indian film industry greed to make popular their shoe lickers lost a chance to leave a good impression in Oscars. Greed, Lust has no end,be happy with what you have and set goals but don't set one to be SIKANDAR in life. pic.twitter.com/RbY4MmK26v — SoniSiny (@SoniSiny) June 9, 2020Tumbbad is one of the best artistically created movie in the Indian Cinema. #tumbbad is the 1st Indian movie to open at Venice fim festival.


Source: Dainik Jagran June 09, 2020 12:25 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */