200 मीटर पर थी पुलिस, युवक को मारी गोली: पुलिस ने अपराधियों का पीछा तक नहीं किया, युवक के सिर में लगी है गोली, हालत गंभीर - News Summed Up

200 मीटर पर थी पुलिस, युवक को मारी गोली: पुलिस ने अपराधियों का पीछा तक नहीं किया, युवक के सिर में लगी है गोली, हालत गंभीर


Hindi NewsLocalBiharGayaBihar Man Shot Dead By Criminals Near Satyendra Narain Sinha College In Gaya TekariAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप200 मीटर पर थी पुलिस, युवक को मारी गोली: पुलिस ने अपराधियों का पीछा तक नहीं किया, युवक के सिर में लगी है गोली, हालत गंभीरगया 16 घंटे पहलेकॉपी लिंकगोली लगने के बाद घायल युवक।गया के टिकारी में वारदात, घायल युवक पटना रेफरपशुओं के लिए किसानों को लोन दिलाता है युवकघर से बाजार जा रहे बाइक सवार एक युवक को टिकारी प्रखंड स्थित SN सिन्हा कॉलेज के निकट बाइक सवार अपराधियों ने पीछे से सिर में गोली मार दी। युवक की हालत गंभीर है, उसे पटना रेफर किया गया है। ताज्जुब की बात यह है कि जहां पर युवक को गोली मारी गई वहां से 200 मीटर की दूरी पर पुलिस की गश्ती जीप खड़ी थी। युवक को गोली लगने के बाद वहां मौजूद लोगों ने पुलिस टीम को कहा भी कि अपराधी ज्यादा दूर नहीं गए होंगे, आप पीछा करेंगे तो 2 मिनट में पकड़े जाएंगे, लेकिन पुलिस वहां से हिली भी नहीं।अपराधी जिस दिशा से आए थे, गोली मारने के बाद उसी दिशा की ओर भाग गए। घटना गया-टिकारी मुख्य मार्ग पर हुई जहां पर वाहनों का आना-जाना हमेशा लगा रहता है। बावजूद इसके बाइक सवार अपराधियों की संख्या कितनी थी कोई देख नहीं पाया। गोली लगने से घायल युवक टिकारी प्रखंड कार्यालय के पशुपालन विभाग में कार्यरत चतुर्थ वर्ग के कर्मचारी उपेंद्र दास का बेटा रवि रंजन है। वह बाइक से बाजार जा रहा था। रास्ते में SN सिन्हा कॉलेज के पास पुल के निकट सड़क दुरुस्त नहीं होने की वजह से रवि रंजन बाइक धीमी की ही थी कि पीछे से आ रहे बाइक सवार अपराधियों ने उसके नजदीक आ कर सिर में गोली मार दी।गोली लगते ही रवि रंजन सड़क पर गिर गया। गोली चलने की आवाज पर आसपास के लोगों को लगा कि बाइक से आवाज आई है पर बाइक से युवक को गिरता देख लोग चौंक गए। लोग सड़क पर बाइक समेत गिरे हुए युवक के पास पहुंचे तो देखा कि उसके सिर में गोली लगी है। इसके बाद लोगों ने पास ही खड़ी पुलिस को घटना को सूचना दी। पुलिस टीम में से किसी ने अपराधियों का पीछा तो नहीं किया लेकिन घायल पड़े रवि रंजन को मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया। वहां से उसे प्राथमिक चिकित्सा के बाद पटना के लिए रेफर कर दिया गया है। फिलहाल वह रास्ते में है और जीवन व मौत से संघर्ष कर रहा है।लोगों का कहना है रवि रंजन पशु लोन दिलाने का काम करता है। पूरे प्रखंड के लोग जिन्हें पशु लोन चाहिए होता था वे रवि रंजन से संपर्क करते हैं। ऐसे में कुछ लोगों का कहना है कि गोली मारे जाने की वजह पैसे की लेनदेन हो सकती है। घटना स्थल पर पहुंचे SI कुंदन चौधरी ने बताया कि मामले की तहकीकात शुरू कर दी गई है। घटना की वजह जानने की कोशिश की जा रही है। फिलहाल उसके परिवार के सभी लोग पटना गए हैं। इस वजह से कुछ ठोस जानकारी नहीं मिल पा रही है।


Source: Dainik Bhaskar February 25, 2021 12:58 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */