Hindi NewsLocalUttar pradeshBalrampurSridattganjDainik Bhaskar News, Dainik Bhaskar, Latest Dainik Bhaskar News, Dainik Bhaskar Latest News 20 Year Old Dilapidated Road20 साल पुराना खड़ंजा मार्ग जर्जर: आवागमन मुश्किल, ग्रामीण जिलाधिकारी से तत्काल मरम्मत की मांग कर रहेआमिर हसन सिद्दीकी | श्रीदत्तगंज(बलरामपुर), बलरामपुर 17 घंटे पहलेकॉपी लिंकजर्जर सड़क।श्रीदत्तगंज ब्लॉक की ग्राम पंचायत मुजहना में उतरौला-गोंडा मुख्य मार्ग से बढ़इनडीह नहर तक का खड़ंजा मार्ग पूरी तरह जर्जर हो चुका है। सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं और ईंटें टूटकर बिखर गई हैं, जिससे आवागमन मुश्किल हो गया है।कीचड़ और गड्डों के कारण लोगों का चलना दूभर हो गया है। किसानों को अपने खेतों तक ट्रैक्टर ले जाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा, भवन निर्माण सामग्री का परिवहन भी मुश्किल हो गया है।बारिश के दिनों में स्थिति और भी खराब हो जाती है। सड़क पर घास-फूस उग आए हैं और गड्डों में पानी भरने से जहरीले कीड़े-मकोड़ों का खतरा बढ़ गया है। बच्चों और बुजुर्गों के लिए इस मार्ग पर चलना बेहद खतरनाक हो गया है।स्थानीय निवासियों शाहनवाज, आदेश गुप्ता, अफजल, रफात, आमिर और मुन्ना ने बताया कि इस खड़ंजा मार्ग का निर्माण लगभग 20 वर्ष पूर्व हुआ था। यह मार्ग रोजमर्रा की जरूरतों से जुड़ा है, लेकिन इसकी खराब हालत से खेती-किसानी और आवागमन में काफी दिक्कतें आ रही हैं। कई लोग बाइक से गिरकर चोटिल भी हो चुके हैं।निवासियों ने बताया कि उन्होंने कई बार जिम्मेदार अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से सड़क की मरम्मत के लिए गुहार लगाई है, लेकिन हर बार सिर्फ आश्वासन ही मिला है। अब उन्होंने जिलाधिकारी से इस मार्ग की तत्काल मरम्मत कराने की मांग की है।
Source: Dainik Bhaskar December 30, 2025 04:40 UTC