2 मुठभेड़ में 2 बदमाश दबोचे: राजस्थान से बचकर भागे बदमाशों को यूपी पुलिस ने घेरा, पैर में गोली लगने से एक घायल हुआ - News Summed Up

2 मुठभेड़ में 2 बदमाश दबोचे: राजस्थान से बचकर भागे बदमाशों को यूपी पुलिस ने घेरा, पैर में गोली लगने से एक घायल हुआ


Hindi NewsLocalRajasthanBharatpurUP Police Encounter Latest UpdateAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप2 मुठभेड़ में 2 बदमाश दबोचे: राजस्थान से बचकर भागे बदमाशों को यूपी पुलिस ने घेरा, पैर में गोली लगने से एक घायल हुआसैंपऊ (धौलपुर) 10 घंटे पहलेकॉपी लिंकधौलपुर: गोली लगने से घायल बदमाश को पुलिस अस्पताल लेकर पहुंची।एमपी, यूपी, राजस्थान और गुजरात सहित कई राज्यों में बैंक लूट सहित कई वारदातों में वॉन्टिड हैं बदमाशबसेड़ी थाना इलाके के झींटपुरा स्थित यूपी बॉर्डर पर शनिवार तड़के आगरा पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में पुलिस की गोली से एक बदमाश घायल हो गया। पुलिस ने 2 बदमाशों को पकड़ लिया। पकड़े गए बदमाश यूपी और राजस्थान के कई जिलों में लूट, डकैती, चोरी की वारदातों में शामिल बताए जाते हैं।धौलपुर पुलिस भी शुक्रवार रात को इन बदमाशों की लोकेशन को लेकर इनके पीछे पड़ी थी। धौलपुर पुलिस के दबाव के चलते यूपी की तरफ भागे बदमाशों की आगरा पुलिस से राजस्थान सीमा से सटे दो स्थानों पर मुठभेड़ हो गई।पहली मुठभेड़ खेरागढ़थाना खेरागढ़ क्षेत्र के राजस्थान के बसई नवाब क्षेत्र से सटे गांव कुशियापुर के पास हुई। मुठभेड़ शनिवार सुबह करीब साढ़े तीन बजे की बताई जा रही है। इसमें पुलिस ने बलबीर सिंह पुत्र भरत सिंह निवासी जरगा, थाना बसेड़ी धौलपुर को पकड़ लिया और एक बदमाश अजीत भागने में सफल रहा। पकड़े गए बदमाश से पुलिस ने 315 बोर का तमंचा और कारतूस बरामद किया है।जगनेर क्षेत्र में दूसरी मुठभेड़दूसरी मुठभेड़ राजस्थान के थाना सैंपऊ के बौरेली से सटे जगनेर थाना क्षेत्र के झींटपुरा गांव के पास हुई। मुठभेड़ रविवार सुबह 4 बजे की बताई जा रही है जिसमें पुलिस ने रामहरि निवासी धौलपुर को पकड़ लिया। मुठभेड़ के दौरान बदमाश रामहरि के पैरों में गोली लग गई। उसे पुलिस ने अस्पताल में भर्ती करवाया है। पुलिस ने बताया कि पकड़ा गए रामहरि पर राजस्थान, एमपी, गुजरात समेत कई राज्यों में लूट, डकैती, गोलीबारी आदि संगीन धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं।बैंक लूट में शामिल है वांछितबदमाश बलवीर, मोनी जाट, अजीत इरादत नगर के खेडिया केनरा बैंक में हुई लूट, आगरा के काला महल पर व्यापारी के कर्मचारी को गोली मारने, जगनेर के ठाकुर फिलिंग स्टेशन से हुई रायफल लूट आदि घटनाओं में शामिल है। एसपीआरए सत्यजीत गुप्ता ने बताया कि पुलिस मुठभेड़ में पकड़े गए बदमाश मुकेश ठाकुर गैंग के सदस्य हैं। अब जल्दी ही गैंग का सरगना मुकेश ठाकुर पकड़ा जाएगा।(रिपोर्ट: जितेंद्र परमार)


Source: Dainik Bhaskar February 27, 2021 09:11 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */