गोरखपुर शहर के रेलवे स्टेशन इलाके के एक होटल में दो अज्ञात पुलिसकर्मियों ने 20 साल की एक महिला के साथ कथित तौर पर सामूहिक बलात्कर किया. यह घटना गुरूवार रात की बताई जा रही है, महिला ने शुक्रवार को अपने परिवार को इस बारे में जानकारी दी, उसके बाद प्राथमिकी दर्ज की गई. पुलिस ने बताया कि गोरखनाथ पुलिस स्टेशन में दो अज्ञात पुलिसकर्मियों के खिलाफ सामूहिक बलात्कार समेत कई अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. जांच के दौरान हमने होटल के सीसीटीवी फुटेज देखे और होटल के गार्ड के बयान लिये तो प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि महिला अपनी मर्जी से कुछ लोगों के साथ होटल में गयी, लेकिन मामले की जांच चल रही है और आरोपी बच नही पाएंगे." महिला ने पत्रकारों से कहा कि वो पुलिसकर्मियों और होटल के कमरे को पहचान सकती हैं.
Source: NDTV February 16, 2020 12:11 UTC