यदि आप एक नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए काफी महत्वपूर्ण है। बता दे कि इस नौकरी में आप को हर महीने ₹15 लाख से भी ज्यादा सैलरी दि जाएगी। अब आप सोच रहे हो कि भला ऐसी कौन सी नौकरी है जिसमें आपको हर महीने शुरुआत हुई दौर में ही 1500000 रुपए सैलरी दी जाएगी तो चलिए अब हम इसके बारे में आपको पूरी जानकारी देते हैं।24 घंटे उसके लिए काम करेंएक महिला है जो कि अपने लिए एक पर्सनल नैनी या फिर कह सकते हैं एक पर्सनल नौकर रखना चाहती है। वह महिला चाहती है कि उसकी पर्सनल नैनी दिनभर उसका ध्यान रखें और 24 घंटे उसके लिए काम करें और इसके लिए उसे ₹1500000 से भी ज्यादा हर महीने देने को तैयार है। लेकिन इसके लिए कुछ शर्तें भी होना जरूरी है।पर्सनल नैनी की तलाश हैबता दें कि यह खबर साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के मुताबिक जारी की गई है, जिसमें महिला ने एक पर्सनल लाने के लिए विज्ञापन डाला था। इस विज्ञापन में बताया गया है कि महिला को एक पर्सनल नैनी की तलाश है जो कि दिन भर उसका काम करें, उसे जूते पहनाए, साथ ही उसे खाना खिलाए,उसकी मसाज करें, हर चीज उसकी करें।16 लाख ₹56000 से भी ज्यादाजिसके बदले में वह उस व्यक्ति को $20000 देगी या नहीं 16 लाख ₹56000 से भी ज्यादा। इतना ही नहीं महिला की पर्सनल नैनी घर में रह सकती है साथ ही वहां का खाना पीना सब कुछ खा सकती है वह भी बिल्कुल फ्री। और घर की सुख सुविधाओं का आनंद भी ले सकती है बदले कि उसे पूरे दिन अपनी मालकिन की सेवा में लगाना होगा।12वीं पास होना आवश्यक हैबता दें कि यह खबर सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है। कुछ लोगों को तो इस पर विश्वास है लेकिन कई लोग इस पर विश्वास नहीं कर रहे हैं। वहीं वायरल हो रहे इस विज्ञापन में आवेदकों के लिए शर्तें भी रखी गई है।व्यक्ति को 12वीं पास होना आवश्यक है। साथ ही व्यक्ति की लंबाई 165 सेंटीमीटर से अधिक होनी जरूरी है और वजन में 55 किलोग्राम से कम वजन होना चाहिए। उसके बाद ही वह इस जॉब के लिए काबिल होगा। साथ ही उसे सतर्क रहने और बहुत अधिक आत्मसम्मान ना रखने की भी बात इस विज्ञापन में रखी गई है।साफ सुथरा होना आवश्यक हैसाथ ही व्यक्ति जो इसके लिए आवेदन करने वाला है, उसे साफ सुथरा होना आवश्यक है और जो भी व्यक्ति इस नौकरी को पाना चाहता है उसे बहुत अच्छा सिंगर और डांसर भी होना चाहिए। इसके बाद ही इस नौकरी के काबिल होगा।वही इस विज्ञापन की सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोगों ने तरह तरह के कमेंट किए। कुछ लोगों का कहना था कि इस नौकरी में सैलरी तो बहुत अच्छी खासी है, लेकिन इज्जत आपको बिल्कुल नहीं मिलेगी। दूसरे ने लिखा था कि यह नौकरी नहीं नौकरी के नाम पर हवाबाजी है।साथ ही तीसरे ने लिखा था कि आखिर महिला किस दुनिया में जी रही है।
Source: Dainik Bhaskar May 30, 2023 20:38 UTC