16 अक्टूबर, 2018 का राशिफल: मीन राशि वालों के दिन है खास कुछ भी करें सफलता ही मिलेगी - News Summed Up

16 अक्टूबर, 2018 का राशिफल: मीन राशि वालों के दिन है खास कुछ भी करें सफलता ही मिलेगी


16 अक्टूबर, 2018 का राशिफल: मीन राशि वालों के दिन है खास कुछ भी करें सफलता ही मिलेगीमेष राशि:- मानसिक तनाव के बावजूद शत्रुओं पर विजय, मुक़दमों में सफ़लता, फिर भी कोर्ट-कचहरी के मामले बाहर सुलझा लें तो ज़्यादा अच्छा रहेगा।वृषभ राशि:- स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव, षड्यंत्र का शिकार होने से बचें, प्रयास करें कि ऑफिस में भी आप किसी के बारे में उल्टा-सीधा न बोलें, नहीं तो अपयश के भागी बनेंगे।मिथुन राशि:- शादी—विवाह के दायित्व की पूर्ति, मांगलिक कार्यों का योग, आज आपका दिन बिल्कुल बेहतरीन, जैसा चाहें लाभ उठाएं।कर्क राशि:- साहस और पराक्रम की वृद्धि, शत्रुओं पर विजय, किसी भी तरह का मांगलिक कार्य करना हो तो दिन बेहतरीन।सिंह राशि:- स्वास्थ्य पर ध्यान दें, थोड़ा सा कठोर बोलने से बचें, परिस्थितियां अनुकूल होंगी, शाम तक की प्रतीक्षा करें।कन्या राशि:- मानसिक तनाव के बावजूद शिक्षा प्रतियोगिता में सफ़लता, केंद्र अथवा राज्य सरकार से भी यदि कोई कार्य निपटना चाहें, मौका अच्छा है, लाभ उठाएं।तुला राशि:- मकान-वाहन के क्रय का योग, शासन सत्ता का बेहतरीन सुख मिलेगा, पूरा लाभ उठाएं और उच्च अधिकारियों से संबंध बना कर रखें।वृश्चिक राशि:- लग्नेश मंगल पराक्रम भाव में उच्च राशिगत, जो चाहे जैसा चाहें वैसा करें, साहस पराक्रम की वृद्धि, आपकी वाणी में वज़न होगा।धनु राशि:- प्रयास करें कि कम से कम बोलें, आज जितना कम बोलेंगे उतना अच्छा रहेगा, कामयाबियां मिलेंगी लेकिन तड़पा के मिलेंगी, शाम तक समय आपका अच्छा रहेगा।मकर राशि:- किसी भी तरह की प्रशासनिक नौकरी के लिए आवेदन करना चाहें तो दिन बेहतरीन, विशेषकर के पुलिस या सेना में भी भर्ती होना चाहें तो लाभ उठाएं।कुंभ राशि:- नौकरी में पदोन्नति एवं स्थान परिवर्तन के भी योग, आज यदि बॉस से कोई काम करवाना चाहें तो बिल्कुल मधुर बोलें, काम हो जाएगा।मीन राशि:- आपके राशि स्वामी बृहस्पति का भाग्य भाव में जाना विदेश यात्रा, तीर्थ यात्रा, किसी भी तरह का कोई काम करें, आज का दिन शुभ रहेगा।मित्रों तो यह रहा आज का आपका अपना राशिफल। आपका दिन शुभ हो। धन्यवाद।Posted By: Molly Seth


Source: Dainik Jagran October 16, 2018 00:38 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */