15 दिन में 21.40 लाख का नुकसान हो चुका: बाड़मेर में तूफान-बारिश से 152 पोल टूटे, 165 से अधिक गांव की विद्युत आपूर्ति हुई बाधित - News Summed Up

15 दिन में 21.40 लाख का नुकसान हो चुका: बाड़मेर में तूफान-बारिश से 152 पोल टूटे, 165 से अधिक गांव की विद्युत आपूर्ति हुई बाधित


Hindi NewsLocalRajasthanBarmer152 Poles Were Damaged Due To Stormy Rains, Disrupted Electricity Supply Of More Than 165 Villages,Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप15 दिन में 21.40 लाख का नुकसान हो चुका: बाड़मेर में तूफान-बारिश से 152 पोल टूटे, 165 से अधिक गांव की विद्युत आपूर्ति हुई बाधितबाड़मेर 17 घंटे पहलेकॉपी लिंकबाड़मेर में तूफान से गिरा 33 केवी का पोल।यहां बुधवार देर रात जिले के विभिन्न क्षेत्रों में आए तूफान व बारिश से 151 विद्युत पोल क्षतिग्रस्त हो गए जबकि एक 33 केवी का टॉवर व दो ट्रांसफॉर्मर भी क्षतिग्रस्त हो गए। इसके कारण जिले के 165 से अधिक गांवों की विद्युत आपूर्ति बंद हो गई। इन क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति बहाल करने के लिए डिस्कॉम की टीमों की ओर से कार्रवाई की जा रही है।अधीक्षण अभियंता अजय माथुर ने बताया कि बुधवार रात को आई तूफानी बारिश व तेज हवा के कारण खण्ड शहर द्वितीय बाड़मेर, बाड़मेर ग्रामीण, बायतु, गिड़ा, पचपदरा, चौहटन में बिजली के तार, पोल टूट गए। इसमें 33 व 11 केवी के 72 पोल, एलटी लाईन के 80 पोल टूट गए एवं दो ट्रांसफॉर्मर भी गिर गए।इस तेज हवा व बारिश के कारण 33/11 केवी क्षमता के 7 जीएसएस बंद हो गए, जिसे पुनः चालू कर दिया गया। वहीं 33 केवी के 4 फीडर एवं 11 केवी के 55 फीडरों की विद्युत आपूर्ति बाधित हुई। इससे जिले के करीब 165 से अधिक गांवों की विद्युत आपूर्ति बंद हो गई।इसके बाद गुरूवार को विद्युत आपूर्ति को सुचारू करने का कार्य शुरू किया गया। जहां शाम तक 165 में से 69 गांवों की विद्युत आपूर्ति को सुचारू कर दी गई जबकि शेष की विद्युत आपूर्ति चालू करने के लिए टीमें कार्य कर रही हैं।15 दिन में करीब 21.40 लाख का नुकसानअधीक्षण अभियंता बाड़मेर अजय माथुर ने बताया कि बाड़मेर जिले में पिछले 15 दिनो में आंधी-तूफान व बारिश के कारण डिस्कॉम के 21.40 लाख रूपएके विद्युत तंत्र का नुकसान पहुंचा हैं। इसमें 11 मई को आए तूफान में 236 पोल, 22 मई को आए तूफान में 169 पोल एवं 26 मई को आए तूफान में 152 पोल क्षतिग्रस्त हो गए। इसके साथ ही 6 ट्रांसफॉर्मर भी गिरने से जल गए। इसके कारण डिस्कॉम के विद्युत तंत्र को करीब 21.40 लाख रूपए का नुकसान पहुंचा।


Source: Dainik Bhaskar May 27, 2021 12:22 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...