Dainik Bhaskar Dec 16, 2018, 12:58 PM ISTहोशंगाबाद। अगर आपके यहां केबल कनेक्शन है तो 29 दिसंबर के बाद चैनलों का प्रसारण बंद हो सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानि ट्राई ने टीवी प्रसारण की नई नीति बनाई है। मोटे तौर पर इसके तहत अब ग्राहक सिर्फ उन्हीं चैनलों के पैसे देगा, जो वह देखना चाहता है।ट्राई का दावा है कि इससे ग्राहकों का फायदा होगा। वहीं केबल प्रसारण से जुड़े पक्षों का कहना है कि इससे ग्राहकों को हर माह 100 से 150 रुपए अतिरिक्त देना पड़ सकते हैं। उनके हिसाब से मौजूदा प्रसारण नीति ज्यादा फायदेमंद है। वे नई नीति का विरोध कर रहे हैं और उनका कहना है कि अगर इसे बदला नहीं गया तो वे विरोध प्रदर्शन करेंगे।अब तक क्या होता था : अभी तक केबल टीवी के ग्राहकों को पैकेज की चिंता नहीं करनी पड़ती थी। ऑपरेटर उनसे हर माह 200 से 250 रुपए तक फीस लेते हैं और बदले में 60 से 70 पे व फ्री टू एयर चैनलों का प्रसारण किया जाता है।नफा - नुकसान पर जानिए : केबल प्रसारण से जुड़े मिसबा नूर का कहना है कि अभी हम जितने चैनल दिखा रहे हैं, नई पॉलिसी लागू होने के बाद हमें उनके 500 से 600 रुपए फीस लेना पड़ेगी। अब अगर ग्राहक अपनी पसंद के चैनल चुनता है तब भी उसे कम से कम 130 रुपए तो देना ही होंगे। बदले में मिलेंगे 100 ऐसे चैनल जो पहले से फ्री टू एयर हैं। यानि अब मुफ्त चैनलों के भी पैसे वसूले जाएंगे। इनमें से ज्यादा चैनल तो कोई देखता भी नहीं है। इसके साथ पसंदीदा चैनल और जोड़े जाएंगे तो कोई भी पैकेज 150 से 200 से कम नहीं पड़ेगा। ऐसे में ग्राहक को फायदा या तो होगा ही नहीं या फिर उलटे नुकसान ही होगा।
Source: Dainik Bhaskar December 16, 2018 07:29 UTC