13 दिन से गायब पत्नी और 6 साल की बेटी: पड़ोसियों से लेकर ससुरालवालों तक किसी को नहीं दोनों की जानकारी, थाने में पुलिस भी नहीं कर रही बात - News Summed Up

13 दिन से गायब पत्नी और 6 साल की बेटी: पड़ोसियों से लेकर ससुरालवालों तक किसी को नहीं दोनों की जानकारी, थाने में पुलिस भी नहीं कर रही बात


Hindi NewsLocalRajasthanLooking For A Wife And Daughter In Sirohi Rajasthan13 दिन से गायब पत्नी और 6 साल की बेटी: पड़ोसियों से लेकर ससुरालवालों तक किसी को नहीं दोनों की जानकारी, थाने में पुलिस भी नहीं कर रही बातसिरोही 12 घंटे पहलेकॉपी लिंकपत्नी व बेटी के साथ पीड़ित फूलाराम। फाइल फोटोसिरोही के कोतवाली थाना क्षेत्र के मातर माताजी निवासी फूलाराम की 24 वर्षीय पत्नी चम्पादेवी 6 साल की मासूम बेटी प्रियंका के साथ पिछले 13 दिनों से घर से गायब हैं। पत्नी व बेटी के यूं अचानक गायब होने से परेशान फूलाराम पिछले 13 दिनों से पागलों की तरह कभी सिरोही कोतवाली तो कभी फालना थाने के चक्कर काट परेशान हो गया, लेकिन अभी तक उसकी बीवी व बेटी का कोई सुराग नहीं लगा।पत्नी व बेटी के साथ कोई अनहोनी तो नहीं हो गई इसका भी डर भी बना हुआ हैं। बेटी व बीवी के बारे में जानकारी लेने वह सिरोही कोतवाली थाने के कई चक्कर काटे, लेकिन वहां उसे ढंग से जवाब देने वाला भी कोई नहीं मिल रहा। मासूम बेटी की याद आते ही उसकी आंखों से आंसू टपकने लग जाते हैं। वह बस एक ही दुआ कर रहा हैं कैसे भी कर उसकी पत्नी व बेटी मिल जाए।सिरोही शहर के कोतवाली थाने में 2 जुलाई को फूलाराम ने अपनी 24 साल की पत्नी चम्पादेवी व 6 साल की बेटी प्रियंका के गायब होने की रिपोर्ट दी। जिसमें बताया कि 28 जून को वह हमेश की तरह अपने स्टूडियो गया था। दोपहर करीब 2 बजे खाना खाने घर पहुंचा ताला लगा मिला। पड़ोसियों से लेकर रिश्तदारों में ससुराल में सभी जगह कॉल कर जानकारी ली लेकिन दोनों के बारे में कोई सुराग हाथ नहीं लगा तो थक हारकर 2 जुलाई को थाने में रिपोर्ट दी लेकिन पुलिस की ओर से सकारात्मक रवैया नहीं अपनाया जा रहा हैं। थाने जाता हैं तो कोई ढंग से बात तक नहीं करता। कभी कहते हैं अपने ससुराल में ढूंढो तो कभी कहते फालना थाने में बैठी हैं वहां जाओ। फालना थाने गया तो जवाब मिला कि यहां रोजाना कई महिलाएं आती हैं। हमें तुम्हारे खिलाफ किसी औरत से कोई शिकायत नहीं मिली। हमें क्या पता तुम्हारी पत्नी कहां हैं।29 को आया था कॉल पत्नी चाहिए तो फालना आओपीड़ित फूलाराम ने बताया कि 29 जून की सुबह करीब साढ़े आठ बजे एक महिला ने कॉल किया और कहां कि पत्नी व बेटी चाहिए तो फालना आ जाओ। पूछा फालना कहां आना है तो जवाब मिला फालना आओ फिर बता देंगे। पीड़ित फालना पहुंचा। जिस नम्बर से कॉल आए उस नम्बर पर 40 से ज्यादा कॉल किए लेकिन फोन रिसीव तक नहीं हुआ। ऐसे में थक हारकर वापस घर आ गया।


Source: Dainik Bhaskar July 10, 2021 09:53 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...