124 अंक नीचे खुला डाउ जोंस, भारत-चीन और दक्षिण कोरिया को छोड़कर दुनियाभर के बाजारों में गिरावट - Dainik Bhaskar - News Summed Up

124 अंक नीचे खुला डाउ जोंस, भारत-चीन और दक्षिण कोरिया को छोड़कर दुनियाभर के बाजारों में गिरावट - Dainik Bhaskar


बाजार खुलते समय डाउ जोंस 25276, नैस्डैक 9396 और एसएंडपी 3022 अंक पर कारोबार कर रहे थेअमेरिका में कोरोना से मरने वालो को आंकड़ा एक लाख तीन हजार के पार पहुंच गया हैदैनिक भास्कर May 29, 2020, 06:46 PM ISTन्यूयॉर्क. शुक्रवार को अमेरिकी बाजार खुलते समय उतार-चढ़ाव का माहौल रहा। डाउ जोंस 0.49 फीसदी की गिरावट के साथ 124 अंक नीचे खुला। नैस्डैक 0.29 फीसदी की बढ़त के साथ 27 अंक ऊपर और एसएंडपी 0.24 फीसदी की गिरावट के साथ 7 अंक नीचे खुला। बाजार खुलते समय डाउ जोंस 25276, नैस्डैक 9396 और एसएंडपी 3022 अंक पर कारोबार कर रहे थे।शुक्रवार को चीन, भारत और कोरिया को छोड़कर दुनियाभर के बाजारों में गिरावट रही। जापान का नेक्कई 38 अंक और हॉन्ग कॉन्ग का हैंग सैंग 171 अंक की गिरावट के बंद हुआ। जबकि चीन का शंघाई कम्पोसिट 6 अंक और भारत का निफ्टी 90 अंक और सेंसेक्स 223 अंक और दक्षिण कोरिया का कोस्पी 1 अंक ऊपर बंद हुआ। हालांकि इस समय यूके टाइम का FTSE 100, फ्रांस का CAC 40, जर्मनी का DAX, इटली का FTSE MIB और रूस का MICEX गिरावट में कारोबार कर रहे हैं।इस समय यूके टाइम का FTSE 100, फ्रांस का CAC 40, जर्मनी का DAX, इटली का FTSE MIB और रूस का MICEX गिरावट में कारोबार कर रहे हैंगुरुवार को डाउ जोंस बढ़त के साथ बंद हुआगुरुवार को डाउ जोंस 0.58 फीसदी यानी 147 अंक की गिरावट के साथ 25400 अंक नीचे बंद हुआ था।नैस्डैक 0.46 फीसदी यानी 43 अंक की गिरावट के साथ 9368 अंक और एसएंडपी 0.21 फीसदी यानी 6 अंक की गिरावट के साथ 3029 अंक नीचे बंद हुआ था।बढ़त के साथ बंद हुआ भारतीय बाजारसप्ताह में आज शुक्रवार को कारोबार के आखिरी दिन बीएसई और निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुए। सुबह बीएसई 159.3 अंक नीचे और निफ्टी 67.90 पॉइंट की गिरावट के साथ खुला। हालांकि, दिनभर की ट्रेडिंग के दौरान इसमें उतार-चढ़ाव देखने को मिला। ट्रेडिंग के दौरान बीएसई 376.79 अंक तक नीचे चला गया था, लेकिन बाद में ये 279.93 अंक तक ऊपर जाने में कामयाब रहा।कारोबार के अंत में बीएसई 223.51 अंक या 0.69% ऊपर 32,424.10 पर और निफ्टी 90.20 पॉइंट या 0.95% ऊपर 9,580.30 पर बंद हुआ। आज आइडिया के शेयर में 12.71% का उछाल रहा। इससे पहले गुरुवार को बीएसई और निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुआ था। कारोबार के अंत में बीएसई 595.37 अंक ऊपर 32,200.59 पर और निफ्टी 175.15 पॉइंट ऊपर 9,490.10 पर बंद हुआ।


Source: Dainik Bhaskar May 29, 2020 13:41 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */