12 सितंबर से चलेंगी 80 नई ट्रेनें, जानिए इनमें कैसे बुक करें तत्काल टिकट और कितना लगेगा चार्ज - News Summed Up

12 सितंबर से चलेंगी 80 नई ट्रेनें, जानिए इनमें कैसे बुक करें तत्काल टिकट और कितना लगेगा चार्ज


कहां से मिलेगी तत्काल टिकट? किसी भी यात्रा के लिए तत्काल टिकट आप रेलवे स्टेशन के पीआरएस काउंटर, आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट और आईआरसीटीसी के ऐप से हासिल कर सकते हैं। बता दें कि तत्काल टिकट यात्रा की तारीख से एक दिन पहले बुक की जाती है। यानी कि अगर आप 13 सितंबर को यात्रा करने की सोच रहे हैं तो आपको उसके लिए 12 सितंबर को ही टिकट बुक करनी होगी।क्या है तत्काल टिकट बुक करने की टाइमिंग? तत्काल टिकट लिए यात्रा की तारीख से एक दिन पहले सुबह 10 बजे से बुक की जा सकती है। एसी क्लास की तत्काल की बुकिंग 10 बजे से शुरू हो जाती है। एसी क्लास में एग्जीक्यूटिव क्लास, एसी-2, एसी-3 और एसी चेयर कार क्लास की बुकिंग होती है। वहीं नॉन एसी क्लास की तत्काल बुकिंग 11 बजे से शुरू होती है, जिसमें स्लीपर क्लास और सेकंड सीटिंग क्लास आती हैं।कैसे बुक करें तत्काल टिकट? तय समय से करीब 5-10 मिनट पहले IRCTC की वेबसाइट या ऐप पर login करेंकहां से लेकर कहां तक जाना है, उसकी जानकारी भरेंकिस दिन यात्रा करनी है, उसकी तारीख चुनेंइसके बाद सबमिट पर क्लिक करेंतुरंत बाद ट्रेनों की लिस्ट आपके सामने होगीवहां दिए तत्काल कोटा पर टिक करना ना भूलें और अपनी पसंदीदा ट्रेन चुनेंइसके बाद क्लास चुनें जैसे कि EC/2AC/3AC/CC/SL/2Sये सब हो जाने के बाद Book now पर क्लिक करेंउसके बाद यात्रियों के नाम और बाकी जानकारी भरेंफिर कैप्चा भरकर बैंक चुनें और पेमेंट कर देंबता दें कि आप डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, इन्टरनेट बैंकिंग और वॉलेट के जरिए भुगतान कर सकते हैं


Source: Navbharat Times September 11, 2020 09:00 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */