11 साल में पहली बार मार्च सबसे गर्म: गंगानगर के बाद बीकानेर में गर्मी ने तोड़ा रिकॉर्ड, 2 अप्रैल तक चलेगी लू - News Summed Up

11 साल में पहली बार मार्च सबसे गर्म: गंगानगर के बाद बीकानेर में गर्मी ने तोड़ा रिकॉर्ड, 2 अप्रैल तक चलेगी लू


Hindi NewsLocalRajasthanJaipurRajasthan Weather Heat Wave Alert Update: Bikaner Temperature Record After Ganganagar11 साल में पहली बार मार्च सबसे गर्म: गंगानगर के बाद बीकानेर में गर्मी ने तोड़ा रिकॉर्ड, 2 अप्रैल तक चलेगी लूजयपुर 2 दिन पहलेकॉपी लिंकराजस्थान, गुजरात समेत पश्चिमी भारत में बने एंटी साइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण प्रदेश में भीषण गर्मी पड़ने लगी है। पिछले दिनों गंगानगर में गर्मी का नया रिकॉर्ड बनने के बाद अब बीकानेर में भी रिकॉर्ड टूट गया। बीकानेर में कल पारा 42.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। 11 साल में मार्च में अब तक का सबसे ज्यादा तापमान रहा है। इससे पहले मार्च तक तापमान 42.3 तक ही पहुंचा था। वहीं बुधवार को भी 20 से ज्यादा शहरों में पारा 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहा। जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक एंटी साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम का असर कल से कम होने लगेगा, जिससे तापमान में मामूली गिरावट होने की उम्मीद है।राजधानी जयपुर समेत 20 शहरों में तेज गर्मी और लू से लोग परेशान हैं। पिलानी, गंगानगर, चूरू, बीकानेर समेत कई शहरों में तापमान औसत से 9 डिग्री सेल्सियस तक ऊपर रहने लगा है। बाड़मेर, कोटा, पाली शहरों में दिन के साथ ही रात भी अब तपने लगी है। यहां बीती रात न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस से ऊपर ही रहा, जो अमूमन अप्रैल-मई के महीने में रहता है।मौसम विशेषज्ञों की मानें तो इस बार समय से पहले गर्मी आने के पीछे बड़ा कारण मार्च में वेर्स्टन डिस्टरबेंस का कम होना है। वहीं दो बार ऐसी परिस्थितियां बनीं, जब एंटी साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम एक्टिव हुआ और राजस्थान, गुजरात क्षेत्र में दबाव की स्थिति बनी रही, जिसके चलते तापमान बढ़ा।2 अप्रैल तक लू का अलर्टजयपुर मौसम केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान में 2 अप्रैल तक राज्य के पश्चिमी क्षेत्र के बीकानेर, बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर, पाली और पूर्वी राजस्थान के बांसवाड़ा, डूंगरपुर, करौली, धौलपुर, कोटा और बूंदी एरिया में गर्म हवाएं चल सकती है। 5 अप्रैल तक प्रदेश में मौसम साफ रहेगा। हालांकि दिन के तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट होने की संभावना है।


Source: Dainik Bhaskar March 31, 2022 19:51 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */