11 साल के मासूम का हुआ अंतिम संस्कार: परिजनों ने 2 युवकों पर बच्चे से कुकर्म कर हत्या का शक जताया - News Summed Up

11 साल के मासूम का हुआ अंतिम संस्कार: परिजनों ने 2 युवकों पर बच्चे से कुकर्म कर हत्या का शक जताया


Hindi NewsLocalRajasthanJaisalmerFamily Suspects 2 Youths Of Raping And Killing An Innocent11 साल के मासूम का हुआ अंतिम संस्कार: परिजनों ने 2 युवकों पर बच्चे से कुकर्म कर हत्या का शक जतायाजैसलमेर। 11 साल के मासूम की मौत की जांच करती नाचना पुलिस।जैसलमेर के नाचना इलाके के दिधु गांव से बुधवार को घर से गायब हुए 11 वर्षीय बालक का शव बरसाती गड्ढे में मिलने के मामले में परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर अंतिम संस्कार किया। हालांकि परिजनों ने बच्चे के साथ कुकर्म के बाद हत्या की आशंका जताई है और 2 लड़कों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाया है। परिजनों के दायर किए गए मुकदमे पर नाचना थाना पुलिस जांच कर रही है, हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बच्चे की मौत पानी में डूबने की वजह से होना बताया गया है, मगर परिजनों ने गांव के दो युवकों पर बच्चे के साथ कुकर्म कर उसकी हत्या करने का संदेह जताया। जिस पर नाचना पुलिस मामले की जांच कर रही है।पानी के गड्ढे में मिला शव11 साल के मासूम बालक के चाचा ने बताया कि उसका भतीजा बुधवार दोपहर बाद 2 बजे घर से खाना खाकर बच्चों के साथ खेलने को निकला था। शाम तक नहीं लौटने पर परिवार वालों ने उसको तलाश किया। उन्होंने बताया कि मोहल्ले के लड़कों ने बताया कि वो 2 लड़के उसको गांव से बाहर खेलने के लिए ले गए। जिस पर उन्होंने दोनों लड़कों से जब इस बारे में पूछताछ कि तो उन्होंने मना किया।नाचना थाना पुलिस को सूचना देकर घरवाले लड़के की तलाश में लग गए। रात को करीब 2 बजे गांव की उत्तर दिशा में किसी कम्पनी के पहले किए हुए काम के दौरान खोदे गए फाउंडेशन के गहरे गड्ढों में तलाश की मगर पता नहीं चला। गड्ढे गहरे होने से गोताखोर को बुलाकर तलाश करवायी गई तो गड्ढे में कचरे के नीचे लाश दिखाई दी। नाचना थाना पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


Source: Dainik Bhaskar June 25, 2022 01:44 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */