10th Jagran Film Festival: दर्शकों का ऐसा रहा अनुभव, ये दी प्रतिक्रिया - News Summed Up

10th Jagran Film Festival: दर्शकों का ऐसा रहा अनुभव, ये दी प्रतिक्रिया


नई दिल्ली, जेएनएन। चार दिवसीय जागरण फिल्म फेस्टिवल (जेएफएफ) के तीसरे दिन भी सिरी फोर्ट ऑडिटोरियम का परिसर सिनेमा प्रेमियों से गुलजार रहा। प्रदर्शित होने वाली फिल्मों के अलावा फिल्ममेकर्स के साथ बातचीत सत्र में भी दर्शकों की उपस्थिति दिल्ली वालों के सिनेमा प्यार का बखान कर रही थी। विभिन्न सत्रों में शिरकत करने वालों ने अपना अनुभव साझा किया। दर्शकों ने फेस्टिवल में दिखाई गई फिल्मों की तारीफ की और उन्हें फिल्मी हस्तियों से रूबरू होकर भी अच्छा लगा।जेएफएफ में पहुंचीं प्रेरणा जैन का कहना है, 'जेएफएफ में दिखाई जाने वाली फिल्मों के चयन के बारे में तो बहुत सुना था। आज जब फिल्म झलकी देखी तो इस बात का यकीन भी हो गया कि वाकई यह उत्सव अच्छी फिल्मों को मंच देता है। वहीं पारुल का कहना है, 'यहां फिल्म गली बॉय देखने के लिए आए थे। किसी कारण से रिलीज के वक्त नहीं देख पाए, लेकिन यहां फिल्म देखने का अनुभव भी सिनेमाघर जैसा ही रहा। बहुत शुक्रिया जेएफएफ।'फिल्मों के साथ आयोजित किए गए सेशन को लेकर मयंक अरोड़ा ने कहा, 'टीवीएफ के मास्टर क्लास वाला सत्र बहुत अच्छा रहा। स्क्रिप्ट राइटिंग और फिल्म मेकिंग से संबंधित कई सवालों का जवाब मिला। इसके अलावा फिल्म टी फॉर ताजमहल भी बहुत पसंद आई।' पवन पटेल ने कहा, 'मैंने जब से सुना कि जेएफएफ में सिद्धांत चतुर्वेदी आ रहे हैं तभी से तय कर लिया था कि यहां आना है। गली बॉय को लेकर उन्होंने जो अनुभव बांटा वह कमाल का था। सुनना सुखद रहा।'वहीं मयंक जैन ने कहा, 'एक्शन मास्टर वीरू देवगन के सिनेमाई सफर पर निर्देशक रोहित शेट्टी की बातचीत में कई नई बातें जानने को मिली। फिल्मी गलियारे में उनके व अन्य महान हस्तियों की तस्वीरों ने भी आकर्षित किया।'Posted By: Mohit Pareek


Source: Dainik Jagran July 21, 2019 06:56 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */