100 रुपये लीटर पेट्रोल की आदत डाल लीजिए, अब शायद ही नीचे आएगी कीमत - News Summed Up

100 रुपये लीटर पेट्रोल की आदत डाल लीजिए, अब शायद ही नीचे आएगी कीमत


कच्चा तेल एक डॉलर बढ़ा तो.. अमूमन भारतीय रिफाइनर्स ब्रेंट की कीमत से 2-3 डॉलर कम कीमत पर कच्चा तेल खरीदते हैं। अगर कच्चा तेल 70 डॉलर प्रति बैरल पहुंचता है तो भारतीय रिफाइनर्स को यह करीब 68 डॉलर का मिलेगा। जानकारों का कहना है कि कच्चे तेल की कीमत में एक डॉलर का इजाफा होने से दिल्ली में पेट्रोल प्रति लीटर 55 पैसे और डीजल 60 पैसे बढ़ता है।कितना महंगा होगा तेल ऐसे में अगर कच्चे तेल की कीमत 70 डॉलर प्रति बैरल पहुंचती है तो दिल्ली में पेट्रोल 3.30 रुपये लीटर महंगा हो जाएगा। इसी तरह डीजल की कीमत में 3.60 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी होगी। महाराष्ट्र, राजस्थान और मध्य प्रदेश जैसे राज्यों में कीमत ज्यादा बढ़ेगी क्योंकि वहां वैट और सेस अधिक है। इस बढ़ोतरी से मुंबई में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये के पार पहुंच जाएगी जबकि देश के कई अन्य शहरों में यह 95 रुपये से ऊपर चली जाएगी। डीजल की कीमत भी 90 रुपये के ऊपर पहुंच जाएगी। दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 95 रुपये और डीजल की 85 रुपये होगी।कैसे मिलेगी राहत उपभोक्ताओं को राहत तभी मिल सकती है जब केंद्र और राज्य सरकारें तेल पर टैक्स में कमी करें या ओपेक प्लस देश अपनी अगली बैठक में उत्पादन बढ़ाने का फैसला करें। अब तक केवल पांच राज्यों असम, पश्चिम बंगाल, मेघालय, नगालैंड और राजस्थान ने ही वैट या सेस में कुछ कटौती की है। यह कटौती 1 रुपये से 7 रुपये तक की गई है।


Source: Navbharat Times February 25, 2021 09:04 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */