10-10 हजार के चक्कर में 1400 बच्चों के मुंह में तार लगाने वाले दो अस्पतालों को अब 80 लाख जुर्माना देना होगा - Dainik Bhaskar - News Summed Up

10-10 हजार के चक्कर में 1400 बच्चों के मुंह में तार लगाने वाले दो अस्पतालों को अब 80 लाख जुर्माना देना होगा - Dainik Bhaskar


भास्कर के खुलासे के बाद स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के निर्देश पर हुई थी जांचछग डेंटल काॅलेज काे 52 लाख व श्री सांई डेंटल क्लीनिक को 28 लाख जमा करने का नोटिसDainik Bhaskar Jan 02, 2020, 12:42 AM ISTरायपुर. हर्षित गाेयनका व अन्य ने मरीजों की सर्जरी की थी। स्वास्थ्य विभाग ने डॉ. गोयनका पर कार्रवाई के लिए छत्तीसगढ़ मेडिकल काउंसिल को पत्र लिखा है। हालांकि इस मामले में अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। होपवेल अस्पताल में पांच माह के दौरान 230 के आसपास स्पाइन सर्जरी हुई थी।जितना अपराध नहीं किया है, उससे ज्यादा सजा मिल चुकी है।संचालक छग डेंटल क्लीनिक डॉ. मनीष पंडित कहा कि रिकवरी का नोटिस मिलने की जानकारी नहीं है। अभी रायपुर से बाहर हूं।स पर ज्यादा बात करना अभी संभव नहींस्पाइन सर्जन डॉ. हर्षित गोयनका ने कहा कि छग मेडिकल काउंसिल से कार्रवाई संबंधी नोटिस मिला है, लेकिन इस पर ज्यादा बात करना अभी संभव नहीं है।


Source: Dainik Bhaskar January 01, 2020 19:30 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...